शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Hanging
Written By
Last Modified: सिवनी (मप्र) , सोमवार, 2 मार्च 2015 (19:51 IST)

पौने दो करोड़ का गबन, आरोपी ने लगाई फांसी

पौने दो करोड़ का गबन, आरोपी ने लगाई फांसी - Hanging
सिवनी (मप्र)। लखनादौन के जोबा बंजारी जंगल में रविवार को पेड़ पर फांसी से लटका शव मिला। मृतक के विरुद्ध नरसिंहपुर में पौने दो करोड़ रुपए के गबन का प्रकरण पंजीबद्ध है, जो 8 फरवरी से लापता था।
 
लखनादौन थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक कृपाशंकर पटेल ने बताया कि मृतक की पहचान नरसिंहपुर जिले के खमतरा गांव निवासी अशोक पटेल (40) के रूप में हुई है।
 
परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 8 फरवरी को अशोक से उनकी अंतिम बार बात हुई थी, लेकिन वह घर लौटकर नहीं आया और मोबाइल की घंटी बजती रही। इसके बाद 10 फरवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट नरसिंहपुर पुलिस थाना में दर्ज कराई गई।
 
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया फांसी लगाकर आत्महत्या की जाना प्रतीत होता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है तथा प्रकरण की जांच की जा रही है।
 
नरसिंहपुर थाने के प्रभारी आरके गौतम ने बताया कि मृतक अशोक खमतरा डाकघर में ओवरसीयर के पद पर पदस्थ था, जिसने गांव के 36 लोगों से करीब एक करोड़ 85 लाख 34 हजार रुपए की रकम डाकघर के खाते में जमा करने को ली थी, लेकिन राशि जमा नहीं कर गबन कर लिया था।
 
स्थानीय लोगों ने 9 फरवरी को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को इस मामले में ज्ञापन सौंपा था, जहां 10 फरवरी को आरोपी अशोक के विरुद्ध प्रकरण कायम कर जांच की जा रही थी। इसके बाद से अशोक की तलाश की जा रही थी, लेकिन कल उसका शव फांसी पर लटका मिला।
 
उन्होंने बताया कि आरोपी का आधार कार्ड, मोबाइल, बैंक पास बुक, ओवरसीयर की सील एवं अन्य दस्तावेज जब्त हुए है, जिसकी पुष्टि की जा रही है। (भाषा)