शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Gujjar agitation
Written By
Last Updated :जयपुर , गुरुवार, 28 मई 2015 (00:27 IST)

गुर्जर नेताओं और सरकार के बीच चौथे दौर की बातचीत फेल

गुर्जर नेताओं और सरकार के बीच चौथे दौर की बातचीत फेल - Gujjar agitation
जयपुर। पचास प्रतिशत आरक्षण के दायरे में गुर्जरों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर गुर्जर नेताओं और सरकार के बीच आज चौथे दौर की बातचीत में भी समाधान नहीं निकला।
संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने चौथे दौर की बातचीत के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि गुर्जर आंदोलनकारियों की इस मांग को मानने से सामाजिक समरसता को नुकसान पहुंच सकता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आंदोलनकारी एक बार पुन:वार्ता के लिये आयेंगे, हालांकि गुर्जर नेताओं ने इसके बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा है।
 
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रवक्ता हिम्मत सिंह ने कहा, ‘गुर्जरों को आरक्षण देने के मुद्दे पर सरकार के प्रयासों का हमें आज एक मसौदा प्रस्ताव मिला है, उससे हम सहमत नहीं है। सरकार ने पचास प्रतिशत के दायरे में पांच प्रतिशत आरक्षण देने के मामले में सामाजिक समरसता को नुकसान पहुंचने के मद्देनजर अपनी असर्मथता जताई है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘बैठक विफल हो गई है, हम पीलूपूरा के रेलवे ट्रेक पर आज रात अपने समाज के लोगों साथ इस पर चर्चा करेंगे। जहां तक राष्ट्रीय राज मार्ग और रेलवे ट्रेक को खुलवाने की बात है, यह हम स्वयं नहीं करेंगे और यह राज्य सरकार पर निर्भर है कि वह किस तरह से उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करती है।’ 
 
अदालत के आदेश पर सरकार खुलवाएगी रेल और सड़क मार्ग :  उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए राजस्थान सरकार ने गुर्जर आंदोलन से प्रभावित जिलों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे आंदोलनकारियों को दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य सड़कों से हटाकर सामान्य यातायात बहाल करें।
 


गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश की अनुपालना में जयपुर और भरतपुर के पुलिस महानिरीक्षकों और भरतपुर, दौसा, करौली और सवाईमाधोपुर के जिलाधिकारियों को रेलवे ट्रेक और राजमार्ग खाली कराने के निर्देश दे दिए गए हैं। 
 
उन्होंने कहा आंदोलनकारियों को राजमार्गो को खाली करने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से समझाया जाएगा और मुझे उम्मीद है कि आंदोलनकारी अदालत के आदेशों का आदर करेंगे। भरतपुर के जिलाधिकारी रवि जैन ने कहा कि सरकार के निर्देशों की पालना के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
 
भरतपुर के पुलिस महानिरीक्षक बीजू जार्ज जोसफ ने कहा कि सरकार के आदेश की अनुपालना आज ही सुनिश्चित की जाएगी। दूसरी ओर गुर्जर नेताओं का एक दल जयपुर में मंत्रीमंडलीय उपसमिति के साथ शाम को फिर से चौथे दौर की बातचीत के लिये बैठक करेगा। (भाषा)