शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Gujarat Police nab Dawood Ibrahim gang shooters
Written By
Last Modified: राजकोट , रविवार, 26 फ़रवरी 2017 (09:19 IST)

दाऊद के चार शूटर गुजरात में गिरफ्तार

दाऊद के चार शूटर गुजरात में गिरफ्तार - Gujarat Police nab Dawood Ibrahim gang shooters
राजकोट। गुजरात के राजकोट में पुलिस ने शनिवार को एक निजी बस से कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम के इशारे पर एक मुस्लिम व्यापारी की हत्या करने के लिए आ रहे चार शूटरों को गिरफ्तार कर लिया जिनमें त्रिदेव, मोहरा और गुप्त जैसी सुपरहिट फिल्मो के निर्माता राजीव राय पर 1997 में हुए हमले का आरोपी रामदास राणे भी शामिल है।
 
इस मामले की जांच से जुडे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की क्राईम ब्रांच ने महाराष्ट्र से राजकोट आ रही निजी लग्जरी बस से चार शूटरों को पकड लिया। बस में पहले से सादे वेश और बुलेट प्रूफ जैकेट में पुलिस के जवान बैठे थे।
 
पकड़े गए शूटरों में राणे के अलावा विनित कुंडलिक, अनिल धीलोड और संदीप शामिल हैं। इनमें राणे ही सबसे कुख्यात है और वह राय पर 1997 में हुए हमले के अलावा दाउद के गिरोह के इशारे पर दो मशहूर बिल्डर तथा एक प्रवासी भारतीय पर हुए हमले में भी संलिप्त था। चारो कथित तौर पर अनीस के इशारे पर जहाज तोडने और आयात-निर्यात के धंधे से जुडे जामनगर के व्यापारी अशफाक खत्री की हत्या के लिए आ रहे थे। खत्री कथित तौर पर गुटखा के धंधे से भी जुडा बताया गया है। समझा जाता है कि हत्या की साजिश धंधे की प्रतिद्वंद्विता के चलते रची गई थी।
 
उनके पास से एक पिस्तौल और छह कारतूस, तीन चाकू तथा कुछ नकली नबंर प्लेट बरामद किए गए हैं। उन्हें कथित तौर पर इस काम के लिए 10 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी। राजकोट और जामनगर की पुलिस गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते के साथ मिल कर पूरे मामले की छानबीन कर रही है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पत्रकारों के रात्रिभोज में शामिल नहीं होंगे ट्रंप