बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Goods train derailed in Chhatisgarh
Written By
Last Modified: दंतेवाड़ा , रविवार, 21 अगस्त 2016 (14:05 IST)

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने रेल पटरी उखाड़ी, मालगाड़ी बेपटरी

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने रेल पटरी उखाड़ी, मालगाड़ी बेपटरी - Goods train derailed in Chhatisgarh
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में भांसी और कमालूर के बीच नक्सलियों ने रेलवे को निशाना बनाते हुए 103 मीटर तक पटरी उखाड़ दी जिससे विशाखापट्टनम से किरंदुल आ रही एक मालगाड़ी के 17 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए हैं। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।
 
आईजी एसआरपी कल्लूरी ने रविवार को बताया कि क्षेत्र में नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए रेलवे को लगातार निशाना बना रहे हैं। नक्सलियों ने शनिवार देर रात भांसी-कमालूर के बीच पोल क्रमांक 422/3 के पास 103 मीटर तक पटरी उखाड़ दी जिससे विशाखापट्टनम से किरंदुल आ रही मालगाड़ी के 2 इंजन और 120 डिब्बों में से 17 पटरी से नीचे उतर गए। 
 
घटना की सूचना मिलते ही फौरन राहत ट्रेन को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। पखवाड़ेभर पूर्व इसी स्थान पर नक्सलियों ने पटरी उखाड़कर रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। 
 
एसपी (नक्सल ऑपरेशन) गोरखनाथ बघेल ने बताया कि पुलिस के बढ़ते दबाव से नक्सली बौखलाकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस की टीम को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सोशल मीडिया पर वायरल घायल बच्चे के भाई की मौत