शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Goa CM Laxmikant Parsekar on Nurses
Written By
Last Updated :पणजी , बुधवार, 1 अप्रैल 2015 (15:47 IST)

नर्सों से बोले गोवा के सीएम, धूप में भूख हड़ताल से...

नर्सों से बोले गोवा के सीएम, धूप में भूख हड़ताल से... - Goa CM Laxmikant Parsekar on Nurses
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने आंदोलन कर रहीं नर्सों को सलाह दी कि उन्हें धूप में भूख हड़ताल नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह उन्हें काला बना देगा और उनकी शादी की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाएगा। 
 
नर्स अनुशा सावंत ने कहा, 'जब हमने अपनी मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री से मुलाकात की तो उन्होंने कहा कि लड़कियों को तेज धूप में भूख हड़ताल पर नहीं बैठना चाहिए क्योंकि उनका रंग काला हो जाएगा और वो अच्छा वर नहीं पा सकेंगी।'
 
उन्होंने कहा, 'यह टिप्पणी गैर जरूरी थी। अगर मुख्यमंत्री वाकई हमारे बारे में चिंतित हैं तो हम उनसे उम्मीद करते हैं कि वो हमारी मांगें मानेंगे।' 
 
उल्लेखनीय है कि गोवा में 108 एंबुलेंस सेवा से जुड़ीं नर्सें पिछले कुछ दिनों से भूख हड़ताल पर हैं।  

मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने राज्य में प्रदर्शन कर रहीं नर्सों के रंग पर कथित टिप्पणी से इनकार किया और कहा कि उन्होंने जो कहा, उसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। (एजेंसियां)