गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Food Delivery Boy
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 दिसंबर 2018 (13:22 IST)

फूड डिलेवरी बॉय ने बचाई 10 लोगों की जान, बिना सोचे घुस गया धधकती लपटों में...

फूड डिलेवरी बॉय ने बचाई 10 लोगों की जान, बिना सोचे घुस गया धधकती लपटों में... - Food Delivery Boy
मुंबई। इंसान की मानवता व साहस की पहचान मुश्किल परिस्थितियों में होती है। ऐसे ही साहस का परिचय दिया एक फूड डिलेवरी बॉय ने। सोमवार को मुंबई के अंधेरी स्थित ईएसआईसी अस्पताल में आग लगने के दौरान वहां फंसे मरीजों के लिए एक फूड डिलेवरी बॉय देवदूत बनकर आया। लोगों को बचाने के लिए वह बिना सोचे धधकती लपटों में कूद गया और 10 लोगों की जिंदगी बचा ली।


टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार 20 वर्षीय सिद्धू हुमानाबाड़े ने आग में फंसे 10 मरीजों की जान बचाकर इंसानियत की मिसाल पेश की। खबर के मुताबिक फूड डिलेवरी कंपनी स्विगी में काम करने वाला सिद्धू सोमवार शाम फूड डिलीवर करने जा रहा था, तभी उसने देखा कि कामगार हॉस्पिटल में आग लग गई है और तेज धुआं निकल रहा है।

उसने अपनी बाइक खड़ी की और फायरकर्मियों के साथ बचाव कार्य में लग गया। सिद्धू ने सीढ़ी की सहायता से 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि दुखभरी बात यह रही कि इनमें से दो लोगों की सीढ़ी से नीचे गिरने से जान चली गई। खबर के मुताबिक, बचाव कार्य के दौरान सिद्धू की तबीयत खराब हो गई।
ये भी पढ़ें
आरबीआई का बड़ा फैसला, बाजार में बढ़ाएगा पूंजी, 50000 करोड़ रुपए की डालेगा नकदी