शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Flood, air force, air force helicopter
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 जुलाई 2017 (23:23 IST)

बाढ़ से राहत के लिए वायुसेना को मिले निर्देश

बाढ़ से राहत के लिए वायुसेना को मिले निर्देश - Flood, air force, air force helicopter
अहमदाबाद। गुजरात में आई भयावह बाढ़ में फंसे हुए लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वायुसेना के गांधीनगर स्थित दक्षिण पश्चिमी कमान यानी स्वैक ने राहत और बचाव कार्य के लिए  अपने विभिन्न अड्डों से 20 हेलीकॉप्टर तैयार रखने के निर्देश दिए हैं।
      
सेना के प्रवक्ता विंग कमांडर अभिषेक मतिमान ने बताया कि आज राहत और बचाव कार्य में पांच हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल हुआ। आगे भी भारी वर्षा की संभावना तथा बाढ में फंसे लोगों को बचाने के लिए सरकार की ओर से हवाई बचाव कार्य की अधिक आग्रहों को देखते हुए इनकी संख्या को बढ़ाया जाएगा। स्वैक ने 20 हेलीकॉप्टर तैयार रखने को कहा है और जरूरत पड़ने पर अन्य कमान से भी हेलीकॉप्टर मंगाए जाएंगे।
     
ज्ञातव्य है कि उत्तर गुजरात में बाढ़ में पिछले 24 घंटे में 42 हजार से अधिक लोगों को स्थानांतरित किया गया है। सात सौ से अधिक को बचाया गया है। इनमें से कई बचाव तथा राहत वितरण अभियान में वायुसेना ने भाग लिया है। कल तो बेहद खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर राहत कार्य में भाग नहीं ले सके थे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
माउंट आबू में रिकॉर्डतोड़ बारिश