शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. fire in moving bus in Bihar
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 मई 2017 (09:13 IST)

पटना से शेखपुरा जा रही बस में लगी आग, 8 लोग जलकर मरे

पटना से शेखपुरा जा रही बस में लगी आग, 8 लोग जलकर मरे - fire in moving bus in Bihar
बिहार के नालंदा जिले के हरनौत में गुरुवार की शाम एक चलती बस में आग लग जाने से आठ लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों में 10 की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। बस में 45 से 50 यात्री सवार थे। पुलिस के अनुसार यह बस पटना से शेखपुरा जा रही थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने और घायलों का इलाज सरकारी खर्च पर किए जाने की घोषणा की। 
 
बस में आग लगने की ख़बर सुनते ही बस में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और यात्री नीचे उतरने के लिए भागने लगे। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। आग और धुएं के कारण बस के पिछले हिस्से में सवार कई लोग फंस गए। स्थानीय लोगों ने बस में लगी आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज थी कि उनकी सारी कोशिश बेकार गई। बाद में अग्निशमन दस्ते की टीम के आने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। 
 
नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को पटना रेफर कर दिया है।
 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आग लगने का कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस में ज्वलनशील पदार्थ (कार्बाइड) रखा गया था। आशंका है कि बस के इंजन की गर्मी से कार्बाइड की बोरी में आग लगी और उसी आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
नरेंद्र मोदी सरकार के आज तीन साल पूरे, जश्न और संबोधन