गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. failed in exam, students did this shamful work
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 जून 2017 (12:36 IST)

परीक्षा में हुए फेल, तो उत्पाती छात्रों ने किया यह शर्मनाक कांड...

परीक्षा में हुए फेल, तो उत्पाती छात्रों ने किया यह शर्मनाक कांड... - failed in exam, students did this shamful work
आरा। बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर-मुगलसराय रेल खंड के आरा जंक्शन पर इंटरमीडियेट की परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने मंगलवार को एक ट्रेन पर पथराव किया जिसमें चार यात्री घायल हो गए। 
 
रेल पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(बीएसईबी) की परीक्षा में फेल हुए इंटरमीडियेट के कुछ छात्र आरा स्टेशन पर हंगामा और प्रदर्शन कर रहे थे। छात्रों ने स्टेशन पर महानंदा एक्सप्रेस को रोक रखा था। इसी दौरान राजेन्द्र नगर टर्मिनल से जम्मूतबी जाने वाली अर्चना एक्सप्रेस ट्रेन वहां से गुजर रही थी जिस पर छात्रों ने पत्थर फेंके।
 
सूत्रों ने बताया कि पथराव में अर्चना एक्सप्रेस ट्रेन के दो शयनयान डिब्बे मामूली रुप से क्षतिग्रस्त हो गए और शीशा टूटने से चार यात्री घायल हो गए। घायलों में सतनाम सिंह, अभिजीत कुमार, बिन्देश्वरी सिंह और विशाल कुमार शामिल हैं जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद बक्सर भेज दिया गया है।
 
इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को खदेड़ कर स्टेशन परिसर से बाहर कर दिया। (वार्ता)  
ये भी पढ़ें
परंपराओं से स्थापित प्रकृत‍ि व पर्यावरण का परस्पर संबंध