बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Facebook, photo, train accident
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 नवंबर 2014 (15:18 IST)

फेसबुक फोटो के लिए ट्रेन पर चढ़ा, मौत...

फेसबुक फोटो के लिए ट्रेन पर चढ़ा, मौत... - Facebook, photo, train accident
बिलासपुर। फेसबुक के लिए न सिर्फ युवाओं में बल्कि किशोरों में किस कदर पागलपन बढ़ रहा है, इसका उदाहरण हाल ही देखने को मिला, जब एक छठी कक्षा के छात्र ने फेसबुक पर फोटो अपलोड करने के लिए मौत को गले लगा लिया।
 

बिलासपुर के सेंट फ्रांसिस स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ने वाला 13 वर्षीय केतन पोद्दार फेसबुक पर अपनी फोटो अपलोड करना चाहता था। रविवार की शाम दो दोस्तों के साथ उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचा। उस समय ट्रैक पर मालगाड़ी खड़ी थी। केतन फोटो खिंचवाने के लिए गार्ड डिब्बे के ऊपर चढ़ गया और उसके दोनों दोस्त मोबाइल लेकर नीचे खड़े थे।

फोटो खिंचवाने की दीवानगी में उसे इस बात का भी ध्यान नहीं रहा कि ऊपर से गुजरे 25 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार (ओएचई) ऊपर से गुजर रहे हैं। अचानक वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह घटना रविवार शाम 5 बजे की है। बताया जाता है कि लाश पूरी रात बोगी के ऊपर ही पड़ी रही। इस घटना के बाद उसके दोस्त भाग गए।

जब काफी देर तक केतन घर नहीं पहुंचा तो घरवालों ने उसकी तलाश की। मगर बाद जब दोस्तों से पूछताछ हुई तो उन्होंने पूरी घटना की जानकारी दी। (news18.com से)