गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Facebook
Written By
Last Modified: मंगलूर , बुधवार, 25 फ़रवरी 2015 (18:54 IST)

सूरत फेसबुक मामले में नया मोड़

सूरत फेसबुक मामले में नया मोड़ - Facebook
मंगलूर। सोशल मीडिया पर डाली गई एक विवादित फोटो, जिसमें एक लड़के को कुछ लड़कियों की गोद में लेटा दिखाया गया है, में नजर आ रही एक लड़की ने दावा किया है कि कुछ शरारती तत्वों ने तस्वीर से छेड़छाड़ की है। इस तस्वीर के सोशल मीडिया में आने के बाद कॉलेज से 6 छात्रों को निलंबित कर दिया गया था।
यहां सूरत कल पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई एक शिकायत के मुताबिक लड़की ने कहा कि उसका फेसबुक अकाउंट हैक करने के बाद तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली गई। उसने कहा कि यह तस्वीर 18 फरवरी को उसके साथ पढ़ने वाली एक छात्रा ने ली थी और बाद में फेसबुक पर डाली गई है।
 
उसने दावा किया है कि कुछ शरारती तत्वों ने उसका अकाउंट हैक कर लिया और गलत इस्तेमाल की नीयत से तस्वीर से छेड़छाड़ की और फेसबुक पर डाल दिया। सूरतकल पुलिस सूत्रों ने कहा कि उन्होंने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित कई छात्र संगठनों ने इस मामले के सामने आने के बाद कॉलेज अधिकारियों से मांग की थी कि तस्वीर में नजर आ रहे सभी छात्र-छात्राओं को प्रवेश देने से मना कर देना चाहिए। इसके बाद उन सभी को कॉलेज से निलंबित कर दिया गया था।
 
विश्वविद्यालय छात्र कल्याण विभाग भी उन छात्र-छात्राओं के खिलाफ कार्रवाई पर विचार कर रहा है। (भाषा)