शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. encounter in Baramula
Written By
Last Modified: श्रीनगर , बुधवार, 2 सितम्बर 2015 (14:43 IST)

बारामूला में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों में मुठभेड़

बारामूला में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों में मुठभेड़ - encounter in Baramula
श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के राफियाबाद इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की पक्की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और आज सुबह सात बजे एक तलाशी अभियान शुरू किया।
 
उन्होंने कहा कि जब सुरक्षा बल तलाशी कर रहे थे तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
 
माना जा रहा था कि मुठभेड़ स्थल पर लश्कर-ए-इस्लाम के दो आतंकवादी छिपे हुए हैं। समझा जाता है कि छिपे हुए आतंकवादियों में से एक कयूम नजर का करीबी सहयोगी इम्तियाज अहमद कांडू है।
 
नजर और कांडू दोनों ने संभवत: हिजबुल मुजाहिदीन सुप्रीमो सैयद सलाहुद्दीन से बगावत की थी और लश्कर-ए-इस्लाम के छद्म नाम के तहत काम करते हैं। दोनों आतंकवादियों पर दस-दस लाख रुपए का इनाम घोषित है।
 
एक अधिकारी ने बताया 'अभियान के दौरान सेना का एक जवान घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।' (भाषा)