गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. encounter in Anantnag
Written By
Last Modified: श्रीनगर , शुक्रवार, 9 दिसंबर 2016 (11:54 IST)

अनंतनाग में मुठभेड़ दूसरे दिन भी जारी

अनंतनाग में मुठभेड़ दूसरे दिन भी जारी - encounter in Anantnag
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी है। आतंकियों को खोज निकालने के लिए क्षेत्र में खोज अभियान चल रहा है।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बिजबहेड़ा के अरवानी में अभियान जारी है। सुरक्षा बल खोजबीन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इलाके को घेर लिया गया है लेकिन आज सुबह कोई गोलीबारी नहीं हुई। यह अभियान कल सुबह शुरू हुआ था। ऐसा माना जाता है कि इसमें एक आतंकी मारा गया है।
 
अधिकारी ने कहा कि हालांकि आतंकी के मारे जाने की पुष्टि अभियान के पूरा हो जाने और शव बरामद हो जाने के बाद ही की जा सकती है।
 
उन्होंने कहा कि कल रात हुई गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया था। गुरुवार को मुठभेड़ स्थल के समीप एक गोली लगने से 24 वर्षीय एक युवक की कथित तौर पर मौत हो गई थी।
 
अधिकारी ने कहा कि जिस समय सुरक्षाबल मुठभेड़ स्थल के पास पथराव कर रहे एक समूह से निपट रहे थे, तभी अनंतनाग जिले के संगम इलाके के निवासी आरिफ शाह को कहीं से अचानक आकर एक गोली लग गई थी हालांकि स्थानीय लोगों का आरोप है कि शाह प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई में मारा गया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी बोले- मैं बोलूंगा तो भूकंप आ जाएगा