गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Election commissioner of West Bangal resigns
Written By
Last Modified: कोलकाता , मंगलवार, 6 अक्टूबर 2015 (22:48 IST)

प.बंगाल के चुनाव आयुक्त का इस्तीफा

प.बंगाल के चुनाव आयुक्त का इस्तीफा - Election commissioner of West Bangal resigns
कोलकाता। निगम चुनाव में हुई हिंसा के आलोक में संभवत: राजनीतिक दलों के दबाव में चल रहे पश्चिम बंगाल के राज्य चुनाव आयुक्त एस आर उपाध्याय ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया जबकि मतपत्रों की गणना अभी बाकी है।
 
राज्यपाल के एन त्रिपाठी ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अलापन बंदोपाध्याय को पश्चिम बंगाल का अंतरिम राज्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया। उपाध्याय ने यहां राजभवन में राज्यपाल के एन त्रिपाठी को अपना इस्तीफा सौंपा।
 
राज्यपाल ने कहा, 'वह (उपाध्याय) करीब पौने चार बजे मेरे पास आए और उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया। मैंने इस्तीफा ग्रहण कर लिया। उन्होंने दबाव डाला और मैंने उसे राज्य सरकार की टिप्पणी के लिए भेज दिया।'
 
जब त्रिपाठी से पूछा गया कि क्या उन्होंने उपाध्याय को इस्तीफा नहीं देने का कहा है तो उन्होंने उसका नकारात्मक जवाब दिया।
 
जब उनसे पूछा गया कि क्या यह इस्तीफा दुर्भाग्यपूर्ण है, उन्होंने कहा, 'आप अपनी टिप्पणी कर सकते हैं। मुझे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहिए। उन्होंने इस्तीफा दिया है और यह एक तथ्य है।'
 
तीन अक्तूबर को हुए निगम चुनाव में हिंसा के संबंध में उन्होंने कहा, 'यदि किसी को कोई शिकायत है तो उसके उपचार हैं। इस पर टिप्पणी करना मेरे लिए उपयुक्त नहीं है।'
 
उपाध्याय बिधाननगर और आसनसोल के रविवार के नगर निकाय चुनाव के आलोक में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस एवं विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए थे। इस चुनाव में हिंसा हुई थी।
 
माकपा की अगुवाई वाले वाममोर्चा, भाजपा और कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने हावड़ा नगर निगम के विधाननगर, आसानसोल और बाली में फिर से चुनाव कराने की मांग की जबकि तृणमूल कांग्रेस ने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सात अक्तूबर को मतगणना करने की मांग की।
 
दबाव में आकर राज्य चुनाव आयोग ने रविवार को मतगणना की तारीख स्थगित की और फिर उसने कल मतगणना नौ अक्टूबर को कराने का निर्णय लिया। (भाषा)