गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. ED, Probe, Drug racket
Written By
Last Modified: चंडीगढ़ , सोमवार, 22 दिसंबर 2014 (17:09 IST)

जांच में ईडी का करूंगा सहयोग : मजीठिया

जांच में ईडी का करूंगा सहयोग : मजीठिया - ED, Probe, Drug racket
चंडीगढ़। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के द्वारा तलब किए जाने वाले  पंजाब के राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने 6,000 करोड़ रुपए के मादक पदार्थ रैकेट मामले में धनशोधन की शिकायतों की जांच कर रही इस एजेंसी से पूरा सहयोग करने का सोमवार को आश्वासन दिया।
 
उन्होंने एक बयान में कहा कि जब मेरे घर पर समन आया तब मैं घर पर नहीं था और मैंने जांच एजेंसी को सहयोग करने के लिए फोन पर उसके संबंधित अधिकारी से संपर्क किया और अपने कर्मचारी से समन तुरंत ग्रहण करने का निर्देश दिया।
 
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल यह कह हुए उनके बचाव में सामने आ गए कि किसी व्यक्ति को समन जारी करने का मतलब यह नहीं होता कि वह अपराधी है। मामले को दुर्भावनापूर्ण अभियान करार देते हुए मजीठिया ने कहा कि मैं निर्दोष हूं लेकिन मीडिया ट्रॉयल से गुजरता रहा हूं। (भाषा)