मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. earthquake in Himachal Pradesh
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 27 अगस्त 2016 (14:49 IST)

हिमाचल प्रदेश भूकंप के झटकों से दहला

हिमाचल प्रदेश भूकंप के झटकों से दहला - earthquake in Himachal Pradesh
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में शनिवार सुबह 4.6 तीव्रता का एक भूकंप आया जिसके बाद शिमला और कुल्लू जिलों में दहशत में आए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। जलजले की वजह से कुछ पुरानी इमारतों में दरारें आ गईं, जबकि जान-माल के किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।
 
 
स्थानीय मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि भूकंप सुबह 6 बजकर 46 मिनट पर आया और इसका केंद्र कुल्लू में जमीन में 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। मुख्य भूकंप के बाद सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर 4.3 तीव्रता का और 9 बजे 4.2 तीव्रता के 2 झटके भी रिकॉर्ड किए गए।
 
रामपुर के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट निशांत ठाकुर ने बताया कि जान-माल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है। शैक्षिक संस्थानों और स्कूलों को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है तथा अपने घर वापस जाने के अनिच्छुक लोगों को खुले में रहने के लिए टेंट मुहैया कराए गए हैं और एक स्कूल परिसर में एक बड़े पेड़ को गिरा दिया गया है, जो खतरा पैदा कर रहा था।
 
अधिकारियों ने कहा कि कुल्लू के अनी इलाके, किंगल और कुमारसेन की कुछ पुरानी इमारतों में दरारें आ गई हैं। रामपुर और कुल्लू के अंदरूनी इलाकों से पहाड़ों से चट्टान के गिरने की खबरें आई हैं।
 
झटकों के बाद लोगों ने दफ्तर जाने से परहेज किया। जलजले के झटके शिमला, सोलन, चौपाल और सिरमौर जिले के हिस्सों में महसूस किए गए। झटकों ने भूस्खलन का खतरा बढ़ा दिया है। 
 
कुल्लू और शिमला में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। (भाषा)