गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. E-commerce site
Written By
Last Modified: नोएडा , सोमवार, 30 मई 2016 (16:05 IST)

ई-कॉमर्स साइट पर चोरी की कार बेचने की कोशिश में व्यक्ति गिरफ्तार

ई-कॉमर्स साइट पर चोरी की कार बेचने की कोशिश में व्यक्ति गिरफ्तार - E-commerce site
नोएडा। एक लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट पर विज्ञापन देकर चुराई हुई कार बेचने की कोशिश करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

 
शहर के एसपी दिनेश यादव ने बताया कि लोनी के निवासी अहमद को यहां शनिवार को तब गिरफ्तार किया गया, जब वाहन मालिक ने देखा कि पिछले वर्ष नोएडा सेक्टर-21 से चुराई गई उसकी गाड़ी को बेचने के लिए विज्ञापन दिया गया है।
 
पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता कुलवंत सिंह ने विज्ञापन देखने के बाद अहमद के साथ कार की बिक्री के संबंध में एक बैठक तय की। जब आरोपी सौदे के लिए आया तब उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
 
यादव के अनुसार अहमद ने पुलिस को बताया कि उसने कुछ महीने पहले यह कार जुल्फिकार नाम के एक व्यक्ति से खरीदी थी और फिर उसने इसे बेचने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।
 
उत्तरप्रदेश विशेष कार्यबल के एएसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि ऐसी घटनाएं नई नहीं हैं और चुराए गए गहने तथा मोबाइल फोन भी बेचने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर नजर आते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अफ्रीकी नागरिकों ने कैब चालक को पीटा