शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Dialysis Center
Written By
Last Modified: इंदौर , बुधवार, 11 मार्च 2015 (22:35 IST)

खजराना मंदिर ट्रस्ट स्‍थापित करेगा डायलिसिस सेंटर

खजराना मंदिर ट्रस्ट स्‍थापित करेगा डायलिसिस सेंटर - Dialysis Center
इंदौर। यहां स्थित प्रदेश के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर के ट्रस्ट द्वारा मंदिर परिसर में आधुनिक डायलिसिस केन्द्र और जांच केन्द्र स्थापित किया जाएगा। यहां कम शुल्क में जांच और इलाज होगा।
 
जिला कलेक्टर और जिला रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष आकाश त्रिपाठी ने बुधवार को यहां बताया कि मरीजों को रियायती दरों पर डायसिसिस की सुविधा देने के लिए खजराना गणेश मंदिर परिसर में डायलिसिस सेंटर शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही ट्रस्ट द्वारा राऊ के पास बायपास रोड पर 20 एकड़ क्षेत्र में एक चिकित्सा संस्थान भी बनाया जाएगा।
 
उन्होंने बताया कि इनके संचालन के लिए स्वैच्छिक, धार्मिक, सामाजिक तथा अन्य संस्थाओं से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। अभी तक इस संबंध में दो सामाजिक संस्थाओं से प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। (भाषा)