मंगलवार, 19 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Dhar, Bhojshala controversy, Muslim, Hindu,
Written By

भोजशाला में कड़ी सुरक्षा में नमाज के बाद पूजा अर्चना

भोजशाला में कड़ी सुरक्षा में नमाज के बाद पूजा अर्चना - Dhar, Bhojshala controversy, Muslim, Hindu,
धार। वसंत पंचमी पर भोजशाला में शुक्रवार को पुलिस-प्रशासन के लिए परीक्षा की घड़ी है। समाचार लिखे जाने तक वहां पर नमाज पढ़ी गई और इसके बाद ‍हिंदू संगठनों द्वारा निकाली गई शोभायात्रा के बाद उन्हें भोजशाला में प्रवेश की अनुमति दी गई।  प्रशासन भोजशाला में पूजा और नमाज दोनों करवाने में सफल रहा और इस तरह फिलहाल यहां तनाव टल गया है।  धार से जुड़ी हर जानकारी का लाइव अपडेट...


* हिंदू  संगठन ने विशाल शोभायात्रा निकाली, हजारों की संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई 
* प्रशासन ने हिंदू संगठन के हजारों कार्यकर्ताओं को भोजशाला में पूजन करने से नहीं रोका
* धार में फिलहाल तनाव टला, अब सूर्यास्त तक भोजशाला में पूजा की अनुमति होगी
* भोजशाला में सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो इसके लिए ड्रोन विमान का उपयोग किया गया
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी मध्यप्रदेश यात्रा को देखते हुए संघ भी झुका 
 * भोजशाला में कड़ी सुरक्षा के बीच पढ़ी गई नमाज़, धार में तनाव चरम पर।
 
* शंकराचार्य नरेंद्र सरस्वती धरने पर बैठे। भोजशाला में नमाज से नाराज।
* भोज उत्सव समिति द्वारा आयोजित शोभायात्रा लालबाग परिसर से प्रारंभ।
* नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भोजशाला में पूजा और नमाज के लिए मकुल व्यवस्था, भोजशाला परिसर के भीतर और बाहर पूजा-अर्चना, हवन जारी। एएसआई के समय निर्देशानुसार नमाज भी होगी।



* धार के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्र और भाजपा के संभागीय मंत्री शेलेंद्र बरुआ धार सर्किट हाउस पहुंचे। दोनों में मंत्रणा जारी।
* भोज उत्सव समिति के अशोक कुमार जैन ने कहा की भोज शाला में प्रशासन के आदमी सफेद कुर्ते में लाकर खड़े हैं इसलिए हम बाहर बैठ कर अखंड पूजा कर रहे हैं।
* धार में सरस्वतीजी की तस्वीर लेकर मंदिर के अंदर पहुंचे पूजनकर्ता।
* प्रशासन ने सूर्योदय से सूर्यास्त तक पूजा करने की अनुमति दी। 
 
 
* भोज उत्सव समिति के 20 लोगो ने शुरू की पूजा।
* कुछ लोगों ने भोजशाला के बाहर हवन भी किया।
* धार में भोजशाला से बाहर भी हो रही है पूजा।
* दर्शन करने वालों में महिलाएं और बच्चे भी।
* भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कुछ लोगों ने किए भोजशाला में दर्शन।
* प्रशासन की सबसे बड़ी चुनौती यही थी कि धार में भोजशाला को लेकर तनाव न हो
* धार की नाकेबंदी कर दी गई हैं। लोगों पर नजर रखने के लिए 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए। 
* मुख्यमंत्री ने आला अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली।
 
* तीसरी बार पूजा और नमाज एक साथ करवाने की चुनौती है। वर्ष 2006 और 2013 में भी इसी तरह का तनाव। 
* अगर पूजा बाहर हुई तो भोजशाला विवाद में कड़वाहट और बढ़ जाएगी।
* सुबह मानखिड़की सहित भोजशाला के आस-पास के इलाकों में प्रशासन पर सख्ती बरतने का आरोप लगाया गया है। यहां लोग घरों में कैद होने की बात कह रहे हैं।
 
* सरकार से सकारात्मक हल नहीं मिलते देख हिंदू जागरण मंच ने गुरुवार देर रात घोषणा की है कि पूजा भोजशाला के बाहर करेंगे।
* इसके तहत मोतीबाग चौक में बनाए गए हवनकुंड पर ही पूजा-अर्चना और सारे आयोजन होंगे।
* शहर 8 हजार पुलिसकर्मी तैनात। सुरक्षाबलों की 26 कंपनियां बुलाई।
* एडीजी और कमिश्नर ने साफ कर दिया है कि शासन के निर्देशों का पालन किया जाएगा।
* साथ ही सरकार ने भी स्पष्ट कर दिया है कि कानून के दायरे में पूजा और नमाज दोनों होगी।