बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Delhi University, Transgender, admission, Cluster Innovation Centre
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 19 अप्रैल 2015 (12:57 IST)

डीयू में ट्रांसजेंडर दाखिला नीति पर हो रहा काम

डीयू में ट्रांसजेंडर दाखिला नीति पर हो रहा काम - Delhi University, Transgender, admission, Cluster Innovation Centre
नई दिल्ली। अपने दाखिला फॉर्म के लिंग के खाने में ट्रांसजेंडर विकल्प की शुरुआत करने के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय अब उनके लिए दाखिले के तौर-तरीकों पर काम कर रहा है।

विश्वविद्यालय के क्लस्टर इन्नोवेशन सेंटर (सीआईसी) ने एक परियोजना ‘द थर्ड ‘आई’ (डिग्निटी ऑफ बीइंग’ पर काम शुरू किया है, जो परिसर के शैक्षिक दायरे में ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों को शामिल करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

टीम विश्वविद्यालय की दाखिला समिति के समक्ष एक मसौदा नीति पेश करेगी। समिति इसे अपनी अंतिम मंजूरी देगी। नीति आगामी शैक्षिक सत्र में लागू की जाएगी जिसके लिए जून में दाखिला शुरू होगा।

सीआईसी के निदेशक मदन मोहन चतुर्वेदी ने बताया कि उनके दाखिले के लिए दिशा-निर्देश तय करने से पहले उनके लिए आरक्षण का प्रतिशत कितना होगा, क्या उन्हें ओबीसी कोटा में जगह मिलेगी या उपश्रेणी होगी, वित्तीय मदद, उत्पीड़न निरोधी नियम, हॉस्टल सुविधा, शौचालय, अलग से ट्रांसजेंडर सेल और स्वास्थ्य सुविधा जैसे विषयों पर अध्ययन होना है।

विश्वविद्यालय के मुताबिक विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पिछले साल आए 90,000 आवेदनों में से 9 छात्रों ने खुद को ट्रांसजेंडर बताया था। (भाषा)