शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Delhi Police arrests BSF head constable, ISI operative
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 29 नवंबर 2015 (22:02 IST)

पाक के लिए जासूसी कर रहा था बीएसएफ जवान

पाक के लिए जासूसी कर रहा था बीएसएफ जवान - Delhi Police arrests BSF head constable, ISI operative
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक हेड कांस्टेबल और एक संदिग्ध आईएसआई सदस्य को एक जासूसी रैकेट में शामिल होने के संदेह पर जम्मू रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक यह रैकेट कथित तौर पर खुफिया सूचनाएं और गोपनीय जानकारियां लीक कर राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा कर रहा था।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) रविंद्र यादव ने कहा कि दोनों आरोपियों की पहचान 44 साल के कफैतुल्ला खान उर्फ मास्टर राजा और बीएसएफ के हेड कांस्टेबल अब्दुल रशीद के तौर पर हुई है। राजा जम्मू-कश्मीर के रजौरी जिल का रहने वाला है जबकि रशीद इसी जिले में बीएसएफ की खुफिया शाखा में तैनात है।

यादव ने कहा, 'खान पाकिस्तान इंटैलिजेंस ऑपरेटिव (पीआईओ) का हैंडलर है और रशीद उसके प्रमुख सूत्रों में से एक है। उनकी ओर से चलाए जा रहे जासूसी गिरोह को पाकिस्तान के आईएसआई का समर्थन प्राप्त है।

उन्होंने कहा कि राजा और रशीद को आईपीसी और सरकारी गोपनीयता कानून के विभिन्न प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। (भाषा)