गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. crime news
Written By
Last Modified: मेरठ , मंगलवार, 7 जुलाई 2015 (14:24 IST)

पति की हत्या, शव बाथरुम में दफनाया

पति की हत्या, शव बाथरुम में दफनाया - crime news
मेरठ। फौजी पति की हत्या कर उसके शव को घर के बाथरुम में दफनाने वाली महिला को जिला अदालत ने आजीवन कारावास सहित 25 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है।
 
इस मामले में जिला न्यायाधीश रामकिशन गौतम की अदालत में सरकारी वकील की तरफ से 11 गवाह व सबूत पेश किए गए। जिला जज अदालत ने सोमवार को आरोपी वष्रा को पति राजेन्द्र की हत्या का दोषी पाते हुए आजीवन कारावास और 25 हजार अर्थदंड की सजा सुनाई।
 
सरकारी अधिवक्ता अनिल तोमर ने बताया कि पुलिस ने सूचना मिलने पर शहर के गंगानगर इलाके के एक घर से 27 मार्च 2012 को राजेन्द्र पटेल नामक फौजी का शव बरामद किया था।
 
पुलिस ने छानबीन के बाद राजेन्द्र पटेल की पत्नी वर्षा को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आरोप था कि उसने विवाद के चलते 24 मार्च 2012 को पति की शराब में नींद की गोलियां मिला कर उसको सुला दिया और फिर घर में रखे लकड़ी काटने के औजार से राजेन्द्र की हत्या कर शव को घर के बाथरुम में दफना दिया।
 
घटना का खुलासा तब हुआ जब वर्षा ने अपने मकान को बागपत निवासी मंजू को बेच दिया। 27 मार्च को मंजू ने मकान का कब्जा लिया तो उसे बाथरुम में नया फर्श देखकर शक हुआ।
 
मंजू की सूचना पर पुलिस ने बाथरुम का फर्श तोड़कर खुदाई करी तो उसे वहां फर्श के नीचे से राजेन्द्र की लाश मिली थी। (भाषा)