गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. crime news
Written By
Last Updated :बाराबंकी , मंगलवार, 7 जुलाई 2015 (12:55 IST)

थाने में जिंदा जलाई गई महिला की मौत, पुलिसकर्मी सस्पेंड

थाने में जिंदा जलाई गई महिला की मौत, पुलिसकर्मी सस्पेंड - crime news
बाराबंकी। बाराबंकी में थाने में पुलिसकर्मी द्वारा जिंदा जलाई गई महिला की लखनऊ के सिविल अस्पताल में मौत हो गई। इस मामले में एसपी ने दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
 
महिला अपने पति को छुड़ाने के लिए थाने गई थी। वहां, आरोपी एसओ राय साहब और दारोगा अखिलेश राय ने महिला के साथ रेप करने की कोशिश की और उसके बाद महिला को जिंदा जला दिया।  
 
महिला की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पीड़िता ने सोमवार देर रात दम तोड़ दिया। 
 
महिला ने मजिस्ट्रेट और मीडिया के सामने दिए बयान में कहा कि सोमवार सुबह जब वह लॉकअप में बंद अपने पति रामनारायण को छुडाने के लिए कोठी थाने पहुंची, तो थानेदार राम साहब सिंह यादव और उप निरीक्षक अखिलेश राय ने उससे एक लाख रुपए की मांग की। रुपए देने से इंकार करने पर दोनों पुलिस अधिकारियों ने उसके साथ गाली गलौज की और उसके शरीर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

पुलिस का कहना है कि थाने पर तैनात पुलिस अधिकारियों की कथित अभ्रदता और गाली गलौज से क्षुब्ध होकर महिला ने स्वयं आग लगाकर आत्मदाह की कोशिश की। 

बख्शे नहीं जाएंगे दोषी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बाराबंकी जिले में एक पत्रकार की मां को कथित रूप से थाने के बाहर जलाकर मार डाले जाने के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आज सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना की मजिस्ट्रेट से जांच कराने के आदेश दिए जा चुके हैं और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
 
उन्होंने कहा कि जहां तक आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का सवाल है तो वह पहले ही शुरू की जा चुकी है और आगे जिस तरह की कार्रवाई की जरूरत पड़ेगी, वह की जाएगी।