गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Cow, Admit Card
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 मई 2015 (15:26 IST)

गाय को दिलवाओ परीक्षा : मालिक

गाय को दिलवाओ परीक्षा : मालिक - Cow, Admit Card
श्रीनगर। शीर्षक देखकर आप शायद चौंक जाएं, लेकिन ऐसा वाकया हुआ जम्मू-कश्मीर में, जहां पॉलिटेक्निक परीक्षा के लिए गाय का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया। बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल एंट्रेंस इग्जेमिनेशन (बीओपीईई) द्वारा जारी किए गए इस एडमिट कार्ड में गाय का नाम काचिर गाय  बताया गया है जो गुरा दंड नाम के सांड़ की बेटी है।

कश्मीर विधानसभा में विपक्षी दल नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता जुनैद आजिम मट्टू द्वारा ट्विटर पर इस एडमिट कार्ड की कॉपी अपलोड किए जाने के बाद यह मामला सामने आया।

फोटो के साथ अपने अकाउंट पर मट्टू ने लिखा है कि मेरे पास कुमारी काचिर गाव को मिले प्रविजनल कंफर्मेशन पेज के साथ-साथ बीओपीईई को उनके द्वारा किए गए भुगतान की डिटेल्स भी हैं।'

मट्टू का दावा है कि राज्य सरकार की आज्ञा के बाद ही एडमिट कार्ड की कॉपी बीओपीईई के साइट से ली गई है। उन्होंने कहा, 'हालांकि मामला सामने आने के बाद बीओपीईई से एडमिट कार्ड से जुड़े रिकॉर्ड को हटाने को कह दिया गया।

राज्य के शिक्षा मंत्री नईम अख्तर पर व्यंग्य करते हुए मट्टू कहते हैं, 'नईम अख्तर कुछ स्पष्ट करना चाहते हैं। उनके कार्यकाल में शिक्षा क्षेत्र में एक नया मानदंड स्थापित हुआ है। गायों को रोल नंबर की स्लिप्स मिल रही हैं।'  

बीओपीईई के परीक्षा संचालक फारुक अहमद मीर ने कहा कि प्राधिकारी इस तरह की हरकत करने वाले के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, 'सभी ऐप्लीकेशंस का सारा काम ऑनलाइन होता है। तस्वीर की पहचान करने वाला सॉफ्टवेयर इंसान और जानवर की तस्वीर में फर्क नहीं करता। किसी ने यह मजाक किया है।
अगले पन्ने पर, परीक्षा दिलवाने के लिए अड़ा गाय मालिक...


गाय का मालिक अड़ गया है कि वह तो एग्‍जाम दिलाकर रहेगा। गाय के मालिक अब्दुल रशीद बट का कहना है कि वह न तो किसी का मजाक उड़ाना चाहते हैं और न ही किसी को नाराज करना उनका मकसद है।

वह केवल जम्मू-कश्मीर प्रोफेशनल बोर्ड की हकीकत को सामने लाना चाहते हैं और इसीलिए उन्होंने अपनी गाय के नाम से ऑनलाइन फॉर्म भरा था, जो बोर्ड ने बिना-पड़ताल के मंजूर कर लिया। अब मैं गाय को परीक्षा में ले जाऊंगा क्योंकि यह मेरा कानूनी अधिकार है। एग्जाम के बाद मुझे रिजल्ट का भी इंतजार रहेगा। (एजेंसियां)