शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. CM Chandrababu Naidu announces cut on VAT to reduce petrol, diesel prices in Andhra
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 सितम्बर 2018 (17:28 IST)

चंद्रबाबू का बड़ा कदम, आंध्रप्रदेश में भी घटे पेट्रोल और डीजल के दाम

चंद्रबाबू का बड़ा कदम, आंध्रप्रदेश में भी घटे पेट्रोल और डीजल के दाम - CM Chandrababu Naidu announces cut on VAT to reduce petrol, diesel prices in Andhra
नई दिल्ली। एक तरफ सोमवार को पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध हुआ, वहीं दूसरी ओर आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने राज्य में तेल के दाम घटाने की घोषणा कर दी। 
 
तेदेपा नेता नायडू ने वैट की दरों में कटौती करते हुए पेट्रोल और डीजल पर 2 रुपए घटाने की घोषणा की है। गौरतलब है कि नायडू की तेलुगू देशम पार्टी कुछ समय पूर्व केन्द्र की मोदी नीत एनडीए सरकार का हिस्सा थी, लेकिन आज उन्होंने पूरे राज्य में बंद का समर्थन किया। 
नायडू ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह पेट्रोल की कीमतों को लेकर देश की जनता को गुमराह कर रही है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के बंद को 16 से ज्यादा दलों ने समर्थन किया है।
ये भी पढ़ें
पेट्रोल के बढ़ते दाम के लिए वैश्विक कारक जिम्मेदार : एसोचैम