बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. cloud burst in doda
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : गुरुवार, 20 जुलाई 2017 (11:57 IST)

जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने से 6 की मौत

जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने से 6 की मौत - cloud burst in doda
डोडा। जम्मू से 200 किलोमीटर दूर डोडा के ठाठरी में बीती रात बादल फटने से 6 लोगों की मौत हो गई है। बाढ़ के कारण आधा दर्जन घर बह गए जबकि कई लोग फंस हुए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।
 
कल देर रात दो बजकर बीस मिनट पर थाथरी कस्बे में बादल फटने से आकस्मिक बाढ़ आ गई जिसके चलते कस्बे के निकट जमाई मस्जिद इलाके में बहने वाले ‘नाले’ का जलस्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ठाठरी के मुख्य बाजार में दो बजकर 20 मिनट पर बादल फटने से कई लोगों की मौत होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि मलबे से अब तक तीन शव निकाले जा चुके हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। इस दौरान कई मकान, स्कूल और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। 
 
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान नीरू देवी (35), सुरेष्ठा देवी और पतना देवी के रूप में हुई। अब तक 15 घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।    
   
किश्तवाड़ के डूल क्षेत्र में भी बादल फटने की एक अन्य घटना में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई। किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप वजीर ने बताया कि डूल के चाचरा चेरजी गांव में बादल फटने से एक महिला और उसके पोते की मौत हो गई तथा कई पशु बाढ़ में बह गए। मृतका की पहचान कुंगी देवी (50) के रूप में की गई है। मलबे से महिला का शव निकाल लिया गया है, लेकिन उसका पोता सम्राट अब भी लापता है।
 
बटोटे-डोडा-किश्तवार राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है। इलाके में जल आपूर्ति और बिजली आपूर्ति भी कटी हुई है।