शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Chinese Light, Chhattisgarh Government Office
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 अक्टूबर 2017 (21:04 IST)

चीनी लाइट नहीं, शासकीय कार्यालयों में जलेंगे दीए

चीनी लाइट नहीं, शासकीय कार्यालयों में जलेंगे दीए - Chinese Light, Chhattisgarh Government Office
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिला प्रशासन ने इस दीपावली में रोशनी के लिए चीन निर्मित किसी भी लाइट का उपयोग नहीं करने का फैसला किया है।
 
बलौदा बाजार जिले के कलेक्टर राजेश सिंह राणा ने सोमवार को बताया कि ​जिला प्रशासन ने शासकीय कार्यालयों में मिट्टी के दीये जलाने और चाइनीज उत्पाद का प्रयोग नहीं करने के संबंध में निर्देश जारी किया है।
 
​राणा ने बताया कि हम दीपावली के अवसर पर अपने घरों के साथ अपने शासकीय कार्यालयों रोशनी करते हैं। जिला प्रशासन ने फैसला किया है कि इस दीपावली में इन कार्यालयों में मिट्टी के दीये जलाए जाएं। यहां चीन से निर्मित किसी भी प्रकार के उत्पाद का प्रयोग न किया जाए।
 
कलेक्टर ने बताया कि अधिकारियों से कहा गया है कि वे सुनिश्चित करें कि जिला मुख्यालय के साथ जिले के अन्य शहरों और कस्बे में भी चीन निर्मित किसी भी उत्पाद का उपयोग न हो।
 
राणा ने बताया कि इस फैसले का उद्देश्य स्थानीय कुम्हारों को बढ़ावा देना भी है, जो मिट्टी के दीये बनाते हैं। जिला प्रशासन ने कुम्हारों को 150 इलेक्ट्रिक चाक भी प्रदान किए हैं जिससे वे बेहतर तरीके से काम कर सके। इसके साथ ही इस दीपावली तक स्थानीय बाजारों में दीये बेचने वालों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लेने का फैसला किया गया है।
 
इससे पहले मुख्यमंत्री रमन​ सिंह ने इस रविवार को आकाशवाणी के रायपुर केंद्र से प्रसारित अपनी मासिक रेडियो वार्ता 'रमन के गोठ' में भी लोगों से दीपावली के मौके पर चीन के पटाखों और चीनी बिजली के सामानों का उपयोग नहीं करने की भी अपील की थी। उन्होंने श्रोताओं से दीपावली में गांव के बने मिट्टी के सामानों का इस्तेमाल करने का आग्रह किया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
देवरानी को बचाने तेंदुए से भिड़ी महिला