शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Chhatisgarh news in hindi
Written By
Last Updated :रायपुर , गुरुवार, 9 फ़रवरी 2017 (12:20 IST)

काम के आधार पर नगरीय निकायों को मिलेंगे नंबर

काम के आधार पर नगरीय निकायों को मिलेंगे नंबर - Chhatisgarh news in hindi
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों के बेहतर प्रदर्शन के लिए मूल्यांकन पद्धति शुरू की जा रही है जिसमें विभिन्न मापदंडों के आधार पर निकायों को नंबर दिए जाएंगे।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि नगरीय निकायों को काम के आधार पर नंबर दिए जाएंगे, साथ ही काम अच्छा नहीं होने पर माइनस मार्किंग भी होगी। रेटिंग के लिए कुल योग 100 अंकों का होगा।
 
अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न मापदंडों में नगरीय निकायों की आत्मनिर्भरता की स्थिति में 30 अंक तथा देयकों के भुगतान के लिए स्वयं के राजस्व की उपलब्धता है कि नहीं, के लिए 7 अंकों से आकलन किया जाएगा वहीं ओडीएफ की स्थिति पर 2 अंकों से, कैसलेस सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए 2 अंक और बायोमेट्रिक मशीन से दैनिक उपस्थिति ली जा रही है कि नहीं, पर 5 अंकों से आकलन किया जाएगा। वहीं अन्य खर्चों में कटौती कितनी की जा रही है, पर 2 अंक और वैधानिक पंजियों की अद्यतन स्थिति पर 5 अंक तथा अन्य पंजियों की अद्यतन स्थिति पर 5 अंकों से आकलन किया जाएगा।
 
उन्होंने बताया कि भंडार के भौतिक सत्यापन की स्थिति में 4 अंक, वैधानिक दायित्वों की स्थिति में 6 अंक और वैधानिक अनुपालन की स्थिति में 6 अंक दिए जाएंगे। इसके साथ ही वर्क फाइल में दस्तावेजों का रखरखाव पर 3 अंक, इंटरनल ऑडिट की आप निकायों के प्रति जागरूकता में 5 अंक, इंटरनल ऑडिट आप निकायों के अनुपालन में 3 अंक और बैंक समाशोधन विवरण की स्थिति पर 3 अंक दिए जाएंगे। ठेकेदारों को समय पर भुगतान एवं ठेकेदार द्वारा समय पर काम न किए जाने पर उस क्या कार्रवाई की गई, पर 5 अंकों से आकलन होगा।
 
अधिकारियों ने बताया कि निर्धारित दर पर खरीद की गई या नहीं, पर 4 अंक और विकास कार्यों की स्थिति पर 3 अंकों से आकलन किया जाएगा। बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस की स्थिति ठीक न होने पर माइनस मा‍र्किंग भी होगी। उन्होंने कहा कि निकायों को रेटिंग प्रदान करने से जहां आकलन में आसानी होगी, वहीं अच्छे काम के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा भी होगी। इसके साथ ही जून तक निकायों के प्रत्येक काउंटर को कैसलेस भी कर दिया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
उपहार सिनेमा कांड, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई सजा