शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Cauvery river water project Mekedatu, Bangalore, Karnataka,
Written By
Last Updated :बेंगलुरु , शनिवार, 18 अप्रैल 2015 (16:01 IST)

कावेरी मुद्दे पर कर्नाटक बंद

कावेरी मुद्दे पर कर्नाटक बंद - Cauvery river water project Mekedatu, Bangalore, Karnataka,
बेंगलुरु। कावेरी नदी के करीब मेकेदातू पेयजल परियोजना का तमिलनाडु की ओर से विरोध के बाद कन्नड़ समर्थक संगठनों के शनिवार को 12 घंटे के बंद के आह्वान से कर्नाटक के कई हिस्सों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

बेंगलुरु में बस, ऑटो और टैक्सी सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। कई स्थानों पर सैकड़ों लोग खड़े दिख रहे हैं।

प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि बेंगलुरु, मैसूरु, तुमकुरु, मांडया और कई अन्य स्थानों में बंद को अच्छा समर्थन मिला है जहां कन्नड़ समर्थक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन भी आयोजित किए। बेंगलुरु में वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहे। साथ ही शॉपिंग मॉल ने भी बंद का समर्थन किया।

ऑटो चालक और ट्रक परिचालकों के साथ पेट्रोल पंप, होटल और रेस्तरां मालिकों समेत फिल्म उद्योग ने भी बंद को समर्थन दिया है।

बहरहाल मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा है कि सरकार बंद का समर्थन नहीं कर रही है लेकिन राज्य मेकेदातू परियोजना पर आगे बढ़ने को प्रतिबद्ध है, साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने का अपील की। (भाषा)