रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Case registered against 6 people for triple talaq in Uttar Pradesh
Last Modified: गोंडा (उप्र) , शुक्रवार, 1 मार्च 2024 (23:31 IST)

UP में तीन तलाक के बाद हलाला को किया मजबूर, पति समेत 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज

UP में तीन तलाक के बाद हलाला को किया मजबूर, पति समेत 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज - Case registered against 6 people for triple talaq in Uttar Pradesh
Case registered against 6 people for triple talaq in Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक महिला को कथित तौर पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, तीन तलाक देकर घर से बाहर निकालने और हलाला कराने के लिए पुलिस ने पति सहित ससुराल पक्ष के 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
 
पहले से ही शादीशुदा था पति : पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, जिले के खोंडारे थाने में करीब एक सप्ताह पूर्व प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने पीड़िता द्वारा दर्ज शिकायत के हवाले से बताया कि महिला का निकाह 25 सितंबर 2023 को तसौव्वर नाम के व्यक्ति के साथ हुआ था और जब पीड़िता ससुराल पहुंची तो उसे मालूम हुआ कि उसका पति पहले से ही शादीशुदा है और उसके पांच बच्चे हैं।
शिकायतकर्ता के मुताबिक, पिछले वर्ष 10 दिसंबर को पीड़िता के पति ने मारपीट कर उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया और पुलिस के सुलह कराने के बाद 30 दिसंबर को वह वापस ससुराल चली गई। पीड़िता के मुताबिक, दोबारा ससुराल पहुंचने पर उसकी सास ने बिना हलाला के घर में प्रवेश देने से मना कर दिया और एक जनवरी 2024 को पीड़िता का निकाह देवर मोहम्मद निजाम से करा दिया।
 
निकाह के बाद देवर ने भी दिया तलाक : पीड़िता का आरोप है कि देवर ने कुछ दिन बाद उसे तलाक दे दिया और उसका निकाह फिर से उसके पहले पति तसौव्वर से करा दिया गया लेकिन ससुराल पक्ष के लोग उसे लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहे और अंत में उसे फिर से तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया गया।
खोंडारे के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मनोज कुमार पाठक ने बताया कि पीड़िता द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर उसके पति, ससुर, दो देवरों और सास व एक अन्य महिला के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के लिए सजा), 504(शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान), 506 (आपराधिक धमकी), 498ए (महिला के पति व उसके रिश्‍तेदारों द्वारा उत्‍पीड़न) तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम और मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा) अधिनियम की धारा 3/4 के तहत प्रार्थमिकी दर्ज की गई है।
 
अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जारी है, हालांकि इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
TMC ने PM मोदी पर कसा तंज, मणिपुर के लिए समय नहीं, लक्षद्वीप चले गए...