शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Captain Amol Yadav gets certificate of registration from DGCA
Written By
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 21 नवंबर 2017 (09:51 IST)

कैप्टन अमोल ने किया कमाल, उड़ाएंगे खुद का बनाया विमान

कैप्टन अमोल ने किया कमाल, उड़ाएंगे खुद का बनाया विमान - Captain Amol Yadav gets certificate of registration from DGCA
मुंबई। मुंबई के कैप्टन अमोल यादव अब खुद बनाया हुआ एयरक्राफ्ट उड़ा सकेंगे। सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें डीजीसीए का सर्टिफिकेट सौंपा। उल्लेखनीय है कि 122 साल पहले मुंबई के शिवकर तलपड़े ने खुद का बनाया हुआ विमान उड़ाया था। 
 
जेट एयरवेज में डिप्टी चीफ पायलट रहे अमोल ने घर की छत पर 19 साल मेहनत करके एयरक्राफ्ट बनाया। एयरक्राफ्ट 2011 में बन गया था। पिछले छह सालों से वह सर्टिफिकेट पाने की कोशिश कर रहे थे।
 
उल्लेखनीय है कि अमोल को यह सर्टिफिकेट दिलाने में फडणवीस ने बड़ी भूमिका अदा की। उन्होंने खुद इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की थी। 
ये भी पढ़ें
कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, तीन आतंकवादी ढेर