गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Bus accident near Shimla
Written By
Last Updated :शिमला , गुरुवार, 20 जुलाई 2017 (14:30 IST)

शिमला के पास बस खाई में गिरी, 28 की मौत

शिमला के पास बस खाई में गिरी, 28 की मौत - Bus accident near Shimla
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में खनारी के पास गुरुवार सुबह एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार 28 लोगों की मौत हो गई। 
 
पुलिस ने बताया कि रेकांग पियो से सोलन जा रही एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से 28 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।
 
हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे रामपुर के पुलिस उपाधीक्षक देव कुमार नेगी ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मृतकों के शव निकाले जा रहे हैं। घायलों को खनारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को आईजीएमसी शिमला भेज दिया गया है। 
 
किन्नौर फेडरेशन पब्लिक सर्विस की इस बस में लगभग 35 यात्री सवार थे। रामपुर के पास चालक के वाहन पर से नियंत्रण खो देने के कारण बस सतलुज नदी के किनारे स्थित पहाड़ी से लगभग 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटनास्थल रामपुर शहर से महज पांच किलोमीटर दूर है। 

शिमला के उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि सभी 28 शव बरामद कर लिए गए हैं। उनमें से 11 की पहचान हो गई है। मृतकों में 18 पुरूष, नौ महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मार्ग पर चलने वाली ज्यादातर बसों में आम तौर पर 35 से 40 यात्री सवार रहते हैं जिनमें से ज्यादातर किन्नौर के स्थानीय लोग, कर्मचारी और छात्र शामिल हैं।
 
राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री वीरभद्रसिंह ने बस यात्रियों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मृतकों के परिजनों को और घायलों के इलाज के लिए आवश्यक सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना से जुड़ी हर जानकारी...