शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. bore-wells
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 अक्टूबर 2015 (12:33 IST)

12 घंटे बाद बोरवेल से जिंदा निकली ज्योति (वीडियो)

12 घंटे बाद बोरवेल से जिंदा निकली ज्योति (वीडियो) - bore-wells
राजस्थान के दौसा जिले में रविवार दोपहर 200 फुट गहरे बोरवेल में गिरी 2 साल की बच्ची ज्योति को आखिर जिंदा बाहर निकाल लिया गया। 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ज्योति को रात एक बजे बाहर निकाला गया तो ग्रामीणों की आंखे छलक आईं, आखिर उनकी मेहनत सफल रही। उनका देसी जुगाड़ काम आया।
उल्लेखनीय है कि दौसा के लालसोट उपखंड की ढाणी मलवास में खेलते-खेलते ज्योति रविवार दोपहर एक बजे बोरवेल में गिर गई थी। रामेश्वर मीणा के खेत की इस घटना के वक्त उसकी पत्नी और बच्ची ज्योति की मां रामबाई खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान जूट के बोरे से ढके बोरवेल में ज्योति गिर गई। 200 फुट गहरे इस बोरवेल में 20 फीट पर जाकर ज्योति अटक गई।

 
घटना की सूचना मिलते हुए स्थानीय प्रशासन और जयपुर से पहुंची सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने अपना रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था। जेसीबी मशीनों और ग्रामीणों की सहायता से बोरवेल के पास गड्‌ढा खोदा जाने लगा। अंतत: ग्रामीणों का देसी जुगाड़ काम आया और 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात 1 बजे रिंग की सहायता से ज्योति को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
 
सीसीटीवी में नजर आई ज्योति तो तेज हुआ ऑपरेशन : रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ग्रामीण और सिविल डिफेंस की टीम शाम तक अथक प्रयास में लगी रही। इस ऑपरेशन में तब तेजी आई जब देर शाम सीसीटीवी में ज्योति नजर आई।

शाम 7 बजे कैमरा बोरवेल में डाला गया, लेकिन कुछ नजर नहीं और लेकिर करीब आधा घंटे बाद अचानक से ज्योति टीवी पर दिखाई दी। इसके बाद ग्रामीणों में उसे बचाने का जुनून और तेज हो गया और रात एक बजे उनकी मेहनत रंग लाई।
 
पाइप से पहुंचाई गई ऑक्‍सीजन : ग्रामीणों की ओर से चलाए गए रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में बच्‍ची तक पाइप डालकर ऑक्‍सीजन पहुंचाई गई। 
 
3 माह पहले सीकर में गिरी थी 5 साल की सुनीता : सीकर जिले के अजीतगढ़ के बुरजा की ढाणी में करीब तीन माह पहले खेल-खेल में 450 फीट गहरे बोरवेल में पांच साल की सुनीता गिर गई थी, जिसको करीब 32 घंटे चले सेना के रेस्‍क्‍यू से बाहर निकाला जा सका था।