शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. black money, Subramanian Swamy
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 अक्टूबर 2014 (11:07 IST)

दो महीने में कालाधन वापस ले आता, आरोपी जेल में होते : स्वामी

दो महीने में कालाधन वापस ले आता, आरोपी जेल में होते : स्वामी - black money, Subramanian Swamy
ऋषिकेश। भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि यदि मैं वित्त मंत्री होता तो दो महीने के भीतर 120 लाख करोड़ रुपया देश में लाता और आरोपी जेल में होते।

एक कार्यक्रम के दौरान सुब्रमण्यम ने कहा कि फ्रांस ने हांगकांग शंघाई बैंक से खाताधारकों की सूची हासिल की जिसमें सात सौ नाम भारतीयों के थे। ये सभी एकाउंट गुप्त रूप से खोले गए थे। इसके अलावा जर्मनी ने लिस्टिन्सटाइन देश में स्थित एक बैंक से इसी तरह की सूची हासिल की।

इसमें 23 भारतीयों के खातों की जानकारी सामने आई। दोनों देशों की सरकारों ने भारत सरकार से सूची उपलब्ध कराने की बाबत पूछा था, मगर तत्कालीन संप्रग सरकार ने मना कर दिया था। मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया।

डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि यह बात भी साफ होनी चाहिए कि विदेशी बैंकों में जमा काला धन किन तरीकों से कमाया गया है। डॉ. स्वामी ने कहा कि उन्होंने संप्रग सरकार में अकेले यह मुद्दा उठाया था और अब राजग सरकार में भी उठाया है। उन्होंने कहा कि मैंने वित्त मंत्री और काले धन को लेकर गठित आयोग को भी पत्र लिखा है। उन्हें अवगत कराया है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के ज्यूरिख के बैंकों में खाते हैं। (एजेंसियां)