गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Black money, currency ban, death, Notbandi
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 नवंबर 2016 (16:03 IST)

नोटबंदी : नोट बदलने में विफल 2 लोगों की मौत

नोटबंदी : नोट बदलने में विफल 2 लोगों की मौत - Black money, currency ban, death, Notbandi
अलीगढ़ (उप्र)। पुराने नोट बदलने में विफल 2 व्यक्तियों की कथित तौर पर सदमे से मौत हो गई। नागला मानसिंह इलाके के निवासी बाबूलाल (50) की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गई। परिवार वालों का कहना है कि वे 3 दिन से बैंकों के चक्कर काट रहे थे लेकिन पुराने नोट नहीं बदल पाए।
 
बाबूलाल की बेटी की 26 नवंबर को शादी तय थी। उन्होंने इसके लिए धन जमा किया था। नोटबंदी के फैसले के बाद से ही वे तनाव में रहते थे। शुक्रवार को बैंक से लौटने के बाद उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
 
दूसरी घटना सिविल लाइंस थाने के जमालपुर इलाके की है, जहां मोहम्मद इदरीस (45) की भी शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। परिवार वालों ने बताया कि इदरीस का बैंक खाता नहीं था लेकिन 4 दिन से वे एक स्थानीय बैंक के चक्कर इस उम्मीद में काट रहा थे कि उनके पुराने नोट बदल जाएंगे। भारी भीड़ के कारण वे नोट बदल नहीं पाए।
 
सपा के स्थानीय विधायक जमीरुल्ला खान ने कहा कि दोनों ही मामलों में सदमे से मौत हुई है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान ने राजौरी में किया संघर्ष विराम का उल्लंघन