मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Bihar, typhoon, cyclone, storm
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 मई 2017 (00:12 IST)

बिहार में आंधी और चक्रवात का कहर, 26 की मौत

बिहार में आंधी और चक्रवात का कहर, 26 की मौत - Bihar, typhoon, cyclone, storm
पटना। बिहार की राजधानी पटना समेत राज्य के अधिकतर हिस्सों में रविवार को तेज आंधी-तूफान और वज्रपात में 26 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग के अनुसार, दोपहर राजधानी समेत राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ वर्षा होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई।

राजधानी में हुई वर्षा के दौरान दोपहर करीब 12 बजे से पटना के कई हिस्सों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। हालांकि विद्युत विभाग की टीम ने देर शाम तक अधिकतर इलाकों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी।
                
बिहार में विभिन्न जिलों में तेज आंधी में पेड़ गिरने और बारिश के दौरान वज्रपात की अलग-अलग घटनाओं में 26 लोगों के मौत की सूचना है। तेज आंधी-तूफान में राज्य के चंपारण जिले में 6, पूर्वी चंपारण और जमुई में 5-5, वैशाली में 4, भागलपुर में 3, समस्तीपुर में 2 और नवादा में 1 की मौत हुई।
       
बेतिया से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम चंपारण जिले में तेज आंधी पानी के साथ आए चक्रवात की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई तथा 50 से अधिक लोग घायल हो गए।
      
जिले में चक्रवात के कारण योगापट्टी प्रखंड में पेड़ गिरने से पांच लोगों की दबकर मौत हो गई तथा 50 से अधिक लोग घायल हो गए। चक्रवात में 500 से अधिक घरों के भी क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। मृतकों की पहचान प्रेमशीला कुमारी, संभा देवी, रीमा कुमारी, मैनेजर चौधरी और मु.चंद्रावती देवी के रूप में की गई है।
 
जिले के साठी थाना क्षेत्र के धोबनी गांव के कुछ बच्चे तेज आंधी के दौरान आम चुनने बगीचे में गए थे, तभी वज्रपात से मुकेश कुमार (16) की मौके पर ही मौत हो गई तथा चार अन्य झुलस गए। घायलों में राहुल, मनीष, मोहम्मद राजा और आदिल हुसैन शामिल हैं। इन्हें महारानी जानकी कुंवर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घायलों में एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
 
जमुई से प्राप्त समाचार के अनुसार जिले में वज्रपात की अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई। जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र केलाल सहरसा गांव निवासी गरिमा देवी (43) अपनी पुत्री सपति कुमारी (7) के साथ खेत में काम कर रही थी, तभी वज्रपात से दोनों की झुलसकर मौत हो गई।
         
वहीं जमुई थाना के गरसंडा गांव में वज्रपात से राजेश पांडे (12) की मौत हो गई। बरहट थाना के एकतरवा गांव में राखी देवी (23), खैरा थाना के खड़ाइच गांव में विनोद कुमार (36) की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई। मोतिहारी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी चंपारण जिले में वज्रपात की अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत हुई है।
          
जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के कोइरगामा गांव में वज्रपात से अक्षय लाल साहू की पत्नी सुनीता देवी (30) और इसी थाना क्षेत्र के कररिया बैरागी टोला निवासी चंद्रिका पासवान की पत्नी मीना देवी (40) की मौत हो गई। वही जिले के फेनहारा थाना के खानप्रिया पंचायत के कुदरिया गांव में वज्रपात से रामनाथ साहू की 19 वर्षीय पुत्री वीणा कुमारी मौत के मुंह में चली गई।
           
इसी तरह जिले के राजेपुर थाना के राजेपुर गांव में वज्रपात की चपेट में आने से कंतलाल राय (56) की मौत हो गई। तुरकौलिया थाना के फुलवारी टोला गांव में वज्रपात से हीरालाल साह की पत्नी सुशीला देवी (45) की मृत्यु हो गई।
       
भागलपुर से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में वज्रपात की घटना में तीन लोगों की मृत्यु हो गई है। जिले के सुल्तानगंज थाना के दौलतपुर गांव में तेज बारिश के साथ वज्रपात की घटना हुई । इस दौरान अजित कुमार (12) और चंदन कुमार (11) की मौत हो गई। नाथनगर प्रखंड के बेलखोरिया गांव में आकाशीय बिजली गिरने से लच्छो मंडल (30) की मौत हो गई। जिले के जुरावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पश्चिमी गांव में वज्रपात की घटना में शिवचंद्र राम (55), पहाड़पुर पूर्वी गांव में मिंता देवी (36) की मौत हो गई।
 
हाजीपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, वैशाली जिले के बरांटी पुलिस आउट पोस्ट के जगदीशपुर गांव में तेज आंधी और वर्षा के दौरान वज्रपात से विशाल कुमार (14) की मौके पर ही मौत हो गई तथा साहिल (5) और मिक्की कुमारी (10) झुलस गए। घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक और घायल सभी बच्चे बागीचा में आम चुनने गए थे। मृतक विशाल पड़ोस के हिलालपुर गांव का निवासी था।
             
समस्तीपुर से प्राप्त समाचार के अनुसार जिले मे आज विभिन्न स्थानों पर आई तेज आंधी एवं भारी बारिश के कारण दो लोगों की मौत हो गई जबकि 12 से अधिक कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए। जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुसेपुर गाँव मे बारिश के दौरान पेड़ गिरने से दबकर महेश ठाकुर की मौत हो गई। 
 
एक अन्य घटना में वारिसनगर थाना क्षेत्र के महम्द्वीपुर मे वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गई। नवादा से प्राप्त समाचार के अनुसार जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के गुआघोघर गांव निवासी धनेश्वर यादव की 45 वर्षीय पत्नी खेत में पटवन कर रही थी तभी वज्रपात होने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से जर्मनी समेत चार देशों की यात्रा पर