शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Bihar Board, Arts Topper, Bihar
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 जून 2017 (14:16 IST)

सवालों के घेरे में बिहार का टॉपर

सवालों के घेरे में बिहार का टॉपर - Bihar Board, Arts Topper, Bihar
समस्तीपुर। बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट के रिजल्ट्‍स आ चुके हैं। पिछले साल की आर्ट्स टॉपर रहीं रूबी राय की ही तरह इस साल का आर्ट्स टॉपर गणेश भी सवालों के घेरे में है। जिस स्‍कूल में गणेश ने पढ़ाई की, वह भी सवालों के घेरे में है। वह रिजल्ट निकलने के बाद तक गायब रहा। गुरुवार को वह मीडिया के सामने आया। 
 
पिछले साल की आर्ट्स टॉपर रहीं रूबी राय ने कैमरे के सामने पॉलिटिकल साइंस को प्रॉडिकल साइंस बताया था। तब जांच के दौरान इंटर परीक्षा में होने वाले घोटाले की पोल खुल गई थी। उस घोटाले को लेकर बदनाम बिहार बोर्ड का इस साल का आर्ट्स टॉपर गणेश कुमार भी सवालों के घेरे में आ गया है।
 
जिस स्कूल से गणेश कुमार ने टॉप किया है, उसमें एक भी प्रशिक्षित शिक्षक नहीं है। स्कूल में मात्र छ: क्लास रूम हैं। इनमें न तो दरवाजा है और न ही खिड़की। न ही दीवार पर प्लास्टर है और न ही फर्श बना है। प्रयोगशाला भी नाम के लिए है। लाइब्रेरी में नाममात्र की किताबें हैं। भवन की पक्की छत भी नहीं है। न ही स्कूल में बिजली है। ऐसे में इंटरमीडिएट का टॉपर सवालों के घेर में है। 
ये भी पढ़ें
आंदोलनकारियों ने सड़कों पर बहाया हजारों लीटर दूध