गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Ban on SMS
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , मंगलवार, 30 सितम्बर 2014 (14:52 IST)

वडोदरा में तनाव, बल्क एसएमएस पर प्रतिबंध

वडोदरा में तनाव, बल्क एसएमएस पर प्रतिबंध - Ban on SMS
वडोदरा गुजरात के वडोदरा में शनिवार की रात दो समुदायों के बीच हुई हिंसा के बाद तनाव को बढ़ने से रोकने के लिए प्रशासन ने मोबाइल फोन और इंटरनेट के जरिये भेजे जाने वाले बल्क एसएमएस पर प्रतिबंध लगा दिया है। पुलिस ने 40 लोगों को गिरफ्तार किया। 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों समुदाय के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव किया और कई वाहनों में आग लगा दी। भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा।
 
वडोदरा में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने पैरा मिलिट्री फोर्स को वडोदरा में तैनात किया है, जो अहमदाबाद से 110 किलोमीटर दूर है।
 
वडोदरा में तनाव की शुरुआत सोशल मीडिया पर किये गये एक पोस्ट के बाद हुई। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया को कुछ लोग सांप्रदायिक तनाव फैलाने के लिए प्रयुक्त कर रहे हैं और भड़काने वाले बयान पोस्ट कर रहे हैं। राज्य के गृह सचिव एसके नंदा ने बताया कि अब तक इस मामले में 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। (भाषा)