गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Ban on Mobile internet lifted in Gujrat
Written By
Last Updated :अहमदाबाद , बुधवार, 2 सितम्बर 2015 (09:49 IST)

गुजरात में मोबाइल इंटरनेट से प्रतिबंध हटा

गुजरात में मोबाइल इंटरनेट से प्रतिबंध हटा - Ban on Mobile internet lifted in Gujrat
अहमदाबाद। गुजरात की व्यवसायिक राजधानी अहमदाबाद में गत 25 अगस्त की रात से प्रतिबंधित मोबाइल इंटरनेट सेवा मंगलवार देर रात से फिर शुरू कर दी गई। 
 
 
पुलिस कमिश्नर शिवानंद झा की ओर से देर रात जारी आदेश में कहा गया कि पूर्व में जारी आदेश को रद्द करते हुए रात ग्यारह बजे से मोबाइल इंटरनेट सेवाएं शुरू करने की इजाजत दी गई है।
 
इसके पहले जारी संदेश में कहा गया था कि पिछले दिनों हुई हिंसा के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाहों को रोकने के लिए उठाया गया यह कदम दो सितंबर की मध्यरात्रि तक जारी रहेगा। इस दौरान थोक एसएमएस और एमएमएस भी नहीं भेजा जा सकेगा। पर दूसरे आदेश में पूर्व के आदेश को रद कर दिया गया।
 
ज्ञातव्य है कि गुजरात में राजनीतिक रूप से दबंग पटेल समुदाय को आरक्षण देने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के हिंसक स्वरूप धारण कर लेने के बाद 25 अगस्त की मध्यरात्रि से राज्यभर में यह प्रतिबंध लगाए गए थे।
 
दो दिन बाद हिंसक घटनाओं पर पूरी तरह रोक के बावजूद इसे लंबे समय तक जारी रखने के कारण इसकी चौतरफा निंदा भी हुई थी। राज्य के अधिकांश हिस्सों से इसे दो दिन पहले ही हटा लिया गया था।
 
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अनुमान लगाया था कि इससे राज्य के बैंकों को 7000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। औद्योगिक संगठन फिक्की ने इससे 10 से 15 प्रतिशत का कारोबारी नुकसान होने की बात कही थी।
 
इस बीच पुलिस ने कहा है कि प्रतिबंध हटाये जाने के बावजूद इसकी सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने और दुरूपयोग करने वालों पर पैनी नजर रहेगी।
 
पुलिस ने इस सिलसिले में एक मामला भी दर्ज किया है। इस बीच उक्त प्रतिबंध का विरोध करने वाले आरटीआई कार्यकर्ता रोशन शाह ने आज कहा कि अब भी पुलिस पिछले दरवाजे से सोशल मीडिया पर लगाम कसने की तैयारी में है। (वार्ता)