मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Baba Ramdev's brother arrested
Written By
Last Modified: हरिद्वार , गुरुवार, 28 मई 2015 (08:33 IST)

पतंजलि फूड पार्क में हत्या, बाबा रामदेव का भाई गिरफ्तार

पतंजलि फूड पार्क में हत्या, बाबा रामदेव का भाई गिरफ्तार - Baba Ramdev's brother arrested
हरिद्वार। योगगुरु बाबा रामदेव के पतंजलि फूड पार्क में बुधवार को सुरक्षाकर्मियों और ट्रक यूनियन वालों के बीच हिंसक संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों में पथराव से कई लोग घायल हो गए। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने फायरिंग कर दी। इसमें दलजीत सिंह नामक एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, इनमें बाबा रामदेव का भाई भी शामिल है।
 
हरिद्वार के एसएसपी स्वीटी अग्रवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। इसमें बाबा रामदेव के भाई राम भरत भी शामिल हैं।
 
एसएसपी ने कहा कि घटनास्थल पर गोलियां भी चली है। दलजीत की मौत की वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगी। 
 
पुलिस के मुताबिक ट्रक यूनियन के समर्थक पतंजलि फूड और हर्बल पार्क के मैनेजमेंट से लोकल ट्रकों को काम देने की मांग कर रहे थे। जबकि मैनेजमेंट बाहर के ट्रकों को कम रेट के कारण काम देने में प्राथमिकता देता है। इस बात पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ जो देखते ही देखते हिंसक संघर्ष में बदल गया।
 
सुत्रों के अनुसार दलजीत की मौत गोली लगने से हुई है। फूड पार्क के अंदर सर्च ऑपरेशन चल रहा है। अभी तक चार राइफल बरामद हुई हैं। ग्रामीणों ने हरिद्वार-लक्सर मार्ग जाम कर दिया है। पुलिस ने बाबा रामदेव के भाई राम भरत और एक सिक्यॉरिटी गार्ड को हिरासत में ले लिया है।