गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Arvind Kejriwal
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 मई 2015 (18:04 IST)

केजरीवाल का 'जासूसी प्लान, भड़की भाजपा

केजरीवाल का 'जासूसी प्लान, भड़की भाजपा - Arvind Kejriwal
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जासूसी कराने की तैयारी किए जाने का आरोप लगा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केजरीवाल सरकारी जासूसी की तैयारी में हैं। इसको लेकर शनिवार को भाजपा ने उनेक घर के सामने प्रदर्शन भी किया।

दरअसल, दिल्ली सरकार ने एक प्रस्ताव पास किया है जिसमें एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) को बेहद  अत्याधुनिक जासूसी उपकरणों से लैस करने की बात कही गई है। इसी के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को केजरीवाल के घर बाहर प्रदर्शन किया। पुलिस ने पानी की बौछार से उनको हटाया।

जिस एंटी करप्शन ब्रांच के अधिकार को लेकर दिल्ली के मुख्‍यमंत्री और एलजी के बीच झगड़ा चल रहा है, दिल्ली सरकार उसी एसीबी को 36 करोड़ के जासूसी के उपकरण देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कैबिनेट ने 36 करोड़ का प्रस्ताव पास किया है। हालांकि इसकी सरकार से पुष्टि नहीं हुई है।

एक टीवी चैनल ने कैबिनेट नोट के हवाले से यह खबर दी है। इस कैबिनेट नोट के अनुसार एबीसी को किसी की भी जासूसी का अधिकार होगा। इस कैबिनेट नोट में बताया गया है कि किस तरह एसीबी अपनी पड़ताल के दौरान इन उपकरणों का उपयोग जांच, पूछताछ के अलावा जाल बिछाने और सर्विलांस के लिए भी करेगी। (भाषा)