शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Amarnath Yatra
Written By
Last Modified: श्रीनगर-जम्मू , गुरुवार, 29 जून 2017 (21:09 IST)

500 से ज्यादा लोगों ने बाबा अमरनाथ दर्शन के किए

500 से ज्यादा लोगों ने बाबा अमरनाथ दर्शन के किए - Amarnath Yatra
श्रीनगर-जम्मू। बाबा  अमरनाथ की पवित्र गुफा में आज 500 से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए, वहीं जम्मू से 2481 यात्रियों का दूसरा जत्था दोनों आधार शिविरों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हो गया।
 
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि तीर्थयात्रियों में 1638 पुरुष, 663 महिलाएं और 180 साधु शामिल हैं जो 65 वाहनों में सवार होकर जम्मू से आधार शिविरों के लिए निकले।
 
इस बीच एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, यात्रा आज सुबह दोनों मार्गो से शुरू हुई और अब तक 500 से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में प्राकृतिक रूप से निर्मित बाबा बफार्नी के दर्शन किए। उन्होंने बताया कि कल शुरू हुई 40 दिन की यात्रा शांतिपूर्वक पूरी हो जाए, यह सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
 
आईटीबीपी के एक अधिकारी की कल दक्षिण कश्मीर के गुफा मंदिर के पास दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी, वहीं बालटाल मार्ग पर पत्थर से सिर टकराने से आज एक भंडारा संचालक की मृत्यु हो गई। उधर आतंकी खतरे से अधिकारी सर्वोच्च स्तर के सुरक्षा उपाय कर रहे हैं।
 
सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक एस एन श्रीवास्तव ने मंगलवार को कहा था, यह हमारे लिए बड़ी चुनौती है। यात्रा में कोई घटना नहीं हो, इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा की गई है। इस वर्ष, अमरनाथ यात्रा की अवधि पिछले वर्ष के मुकाबले आठ दिन कम होगी। इसका समापन श्रावण पूर्णिमा के दिन रक्षा बंधन के अवसर पर सात अगस्त को होगा।
 
लिद्दर घाटी के अंतिम छोर पर पवित्र गुफा 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह पहलगाम से 46 किमी और बालटाल से 14 किमी की दूरी पर स्थित है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इंद्राणी ने जेल अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई