बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Akbaruddin Owaisi
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 अक्टूबर 2015 (12:26 IST)

कमजोर और नामर्दों की पार्टी है कांग्रेस

कमजोर और नामर्दों की पार्टी है कांग्रेस - Akbaruddin Owaisi
किशनगंज जिले के कोचाधामन के सोंथा हाई स्कूल में रविवार को एक सभा में अकबरुद्दीन ओवैसी कांग्रेस पर वार करते हुए उसे कमजोर और नामर्दों की पार्टी बताया।
इसके अलावा, नीतीश की तीखी आलोचना करते हुए ओवैसी ने कहा कि नीतीश कुमार ने भाजपा को सिर्फ इसलिए छोड़ा, क्योंकि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के दावेदार बने। भाजपा के दिग्‍गज नेता लालकृष्‍ण आडवाणी से नीतीश को कोई परेशानी नहीं थी। हालांकि, पीएम उम्‍मीदवार के लिए जब भाजपा ने नरेंद्र मोदी का नाम आगे किया तो नीतीश इसे पचा नहीं पाए।
 
अकबरुद्दीन ओवैसी ने भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराजसिंह को भगोड़ा कहते हुए उन्हें चुनौती दी। उन्‍होंने कहा कि बिहार में नरेंद्र मोदी की जो खिलाफत कर रहे हैं, उन्हें गिरिराज पकिस्तान भेजकर दिखाएं। इसके अलावा, अकबरुद्दीन ओवैसी ने नरेंद्र मोदी को अप्रवासी प्रधानमंत्री करार दिया।
 
मजलिसे इत्तेहादुल मुसलमीन (एमआईएम) बिहार के मुस्लिम बहुल सीमांचल इलाके के किशनगंज, पूर्णिया, अररिया और कटिहार जिलों में चुनाव लड़ रही है। इस इलाके में कुल 24 विधानसभा सीट हैं।