मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Akal Takht Express
Written By
Last Updated :कोलकाता , बुधवार, 12 अप्रैल 2017 (12:59 IST)

...इसलिए लेट हो गई अकाल तख्त एक्सप्रेस, यात्री परेशान

...इसलिए लेट हो गई अकाल तख्त एक्सप्रेस, यात्री परेशान - Akal Takht Express
कोलकाता। कोलकाता रेलवे स्टेशन से बुधवार सुबह चली अकाल तख्त एक्सप्रेस (12317) के इंजन और बोगियों के बीच लगा प्रेशर पाइप अलग हो जाने के कारण ट्रेन के संचालन में 54 मिनट की देरी हो गई।
 
पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता आरएन महापात्र ने कहा कि अमृतसर जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस के इंजन और पहले डिब्बे के बीच लगा प्रेशर पाइप कोलकाता से ट्रेन के निकलने के कुछ ही समय बाद यानी सुबह 7.30 बजे अलग हो गया था। यह ट्रेन कोलकाता स्टेशन से ही शुरू हुई थी। 
 
उन्होंने कहा कि चूंकि प्रेशर पाइप अलग हो जाने के बाद वायु दाब की कमी के चलते ब्रेक स्वत: लग जाते हैं इसलिए ट्रेन रुक गई थी। ऐसे में किसी दुर्घटना की आशंका नहीं थी। महापात्र ने कहा कि हालांकि प्रेशर पाइप अलग होने की वजह का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जरूरी मरम्मत के बाद ट्रेन सुबह 8 बजकर 24 मिनट पर अपने सफर पर रवाना हो गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शर्मनाक! सुरक्षाबलों को लात मार रहे हैं कश्मीरी...(वीडियो)