शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. admission test of cow
Written By
Last Updated :श्रीनगर , रविवार, 3 मई 2015 (11:50 IST)

अब गाय भी देगी प्रवेश परीक्षा!

अब गाय भी देगी प्रवेश परीक्षा! - admission test of cow
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के अधिकारियों ने अगले सप्ताह यहां होने वाली पेशेवर प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए एक गाय के नाम पर प्रवेश पत्र जारी कर दिया है।
 
एक विचित्र घटनाक्रम के तहत बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल एंट्रेंस एक्जामिनेशंस (बीओपीईई) ने पॉलीटेक्निक में डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा के लिए काचिर गाव (भूरी गाय) के नाम पर प्रवेश पत्र जारी किया है, जो गूरा दंड (लाल सांड) की बेटी है। गाय को 10 मई को होने वाली परीक्षा में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, बेमिना में बैठने के लिए एक सीट आवंटित किया गया था।
 
यह घटना तब प्रकाश में आई जब विपक्षी नेशनल कान्फ्रेंस के प्रवक्ता जुनैद अजीम मट्टू ने ट्विटर पर प्रवेश पत्र की प्रति अपलोड की।
 

मट्टू ने लिखा है, ऋजम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल एंट्रेस एक्जामिनेशंस ने यह अनुक्रमांक पर्ची जांच के बाद गाय के नाम पर जारी की। मेरे पास आवेदक ‘काचिर गाव’ के लिए प्रोविजनल कन्फर्मेशन पेज के साथ-साथ उसने बीओपीईई को जो भुगतान किया उसका ब्योरा भी है।'
 
मट्टू ने दावा किया कि राज्य सरकार के कहने पर बीओपीईई की साइट से प्रवेश पत्र के रिकॉर्ड को वापस ले लिया गया है।

मट्टू ने कहा, नईम अख्तर ऐट जेकेपीडीपी को कुछ स्पष्टीकरण देना है। उनके तहत शिक्षा क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करने वाली प्रगति---गाय को भी अनुक्रमांक पर्ची मिल रही है।
 
पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कान्फ्रेंस के कार्यवाहक अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भी मट्टू के पोस्ट पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा, 'बहुत बढ़िया। मैं काचिर गाव के परीक्षा में उपस्थित होने की कामना करता हूं।'
 
बीओपीईई के परीक्षा नियंत्रक फारूक अहमद मीर ने कहा कि अधिकारियों के हाथ में बहुत कुछ नहीं है जिससे लोगों को इस तरह का मजाक करने से रोका जा सके।
 
मीर ने कहा, 'सारे आवेदन अब ऑनलाइन किए जाते हैं। फोटो पहचानने का एक सॉफ्टवेयर होता है जो मानव चेहरे और पशु की तस्वीर के बीच अंतर नहीं कर सकता।'
 
प्रवेश पत्र पर उनके हस्ताक्षर के बारे में पूछे जाने पर मीर ने कहा, 'मैं व्यक्तिगत रूप से प्रवेश पत्र पर हस्ताक्षर नहीं करता। यह सिस्टम जनरेटेड हस्ताक्षर है और डिफॉल्ट से आता है।' (भाषा)