बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Aamir Khan
Written By
Last Modified: चेन्नई , शनिवार, 1 नवंबर 2014 (19:15 IST)

आमिर को महंगा पड़ा समलैंगिकों का समर्थन

आमिर को महंगा पड़ा समलैंगिकों का समर्थन - Aamir Khan
चंडीगढ़। स्थानीय अदालत ने एक मनोरंजन चैनल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम 'सत्यमेव जयते' में समलैंगिकों और किन्नरों के अधिकारों को लेकर चर्चा करने उन्हें नोटिस जारी कर 19 दिसम्बर को अपना पक्ष रखने को कहा है।

वकील मंदीप कौर की इस सम्बंध में दाखिल की गई याचिका को विचार के लिए स्वीकार करते हुए सिविल जज जसविंदर सिंह ने आमिर खान को नोटिस जारी कर अगली सुनवाई की तिथि पर जबाव दायर करने का निर्देश दिया है।

याचिका में आरोप लगाया गया है कि आमिर ने अपने सत्यमेव जयते कार्यक्रम में किन्नरों और समलैंगिकों के अधिकारों को लेकर भारतीय दंड संहिता की धारा 377 के तहत चर्चा की थी जिस पर उच्चतम न्यायालय पहले ही अपना फैसला दे चुका है।

उन्होंने समलैंगिकों के अधिकारों के लिए इस धारा में संशोधन के पक्ष में जनता से वोट करने को भी कहा था। धारा 377 में समलैंगिकता को गैर कानूनी करार दिया गया है।

याचिकाकर्ता ने यह भी तर्क दिया है कि आमिर खान ने कार्यक्रम में उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ जाने तथा समलैंगिकता को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया है।

याचिकाकर्ता ने कहा कि उसने आमिर को उसके इस कार्यक्रम में कही गई बातों को लेकर नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर बिना शर्त माफी मांगने की भी मांग की थी लेकिन उन्हें इसका कोई जवाब नहीं मिला। (वार्ता)