शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Aam Aadmi Party, Kumar Vishwas, Prashant Bhushan, Yogendra Yadav, dispute
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 27 मार्च 2015 (11:42 IST)

आप में बढ़ता बवाल, विश्वास बोले- पार्टी छोड़ें भूषण, यादव

आप में बढ़ता बवाल, विश्वास बोले- पार्टी छोड़ें भूषण, यादव - Aam Aadmi Party, Kumar Vishwas, Prashant Bhushan, Yogendra Yadav, dispute
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी का झगड़ा बढ़ता ही जा रहा है। पार्टी दो धड़ों में बंट गई है। आप नेता कुमार विश्वास ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव सम्मानपूर्वक पार्टी छोड़ दें तो अच्छा होगा।

दोनों धड़ों की ओर से जमकर वार पलटवार हुए। केजरीवाल गुट ने कहा कि योगेंद्र और प्रशांत की तमाम मांगें मानी गईं, लेकिन वे केजरीवाल को संयोजक पद से हटाने पर अड़े हैं जबकि योगेंद्र और प्रशांत का कहना था कि उन्होने ये मांग कभी की ही नहीं।

केजरीवाल के बेंगलुरु से लौटने के बाद लगा था कि आम आदमी पार्टी की दरार पट जाएगी। फासले घटेंगे, मतभेद दूर होंगे, लेकिन पार्टी की राष्ट्रीय परिषद से ठीक पहले जिस तरह दोनों गुट एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते नजर आए वह चौंकाने वाला था। वहीं अहम मांगों पर भी दोनों गुटों का अड़ियल रुख सामने आया।

केजरीवाल गुट का कहना था कि योगेंद्र और प्रशांत की तमाम मांगे मान ली गई हैं तो वहीं उनका कहना था कि मांगे मान लें तो हम इस्तीफा दे दें। पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र भी टकराव का एक बड़ा मुद्दा है। दोनों धड़ों के इस पर अलग-अलग तर्क हैं। कोई इसे मान रहा है कोई नहीं मान रहा।

इन आरोप-प्रत्यारोपों से इतना तो साफ है कि पार्टी दो धड़ों में बंट गई है। आंतरिक कलह को मतभेद का नाम देकर दबाए रखना पार्टी के लिए मुश्किल हो गया है। 28 मार्च को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हंगामी होगी इसमें कोई दो राय नहीं। (एजेंसियां)