गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. 15 websites of Assam government hacked
Written By
Last Updated :गुवाहाटी , बुधवार, 7 अक्टूबर 2015 (21:22 IST)

असम सरकार के 15 विभागों की वेबसाइट हैक

असम सरकार के 15 विभागों की वेबसाइट हैक - 15 websites of Assam government hacked
गुवाहाटी। असम पुलिस सहित विभिन्न सरकारी विभागों की करीब 15 वेबसाइटों के सुरक्षा घेरे को तोड़कर अज्ञात हैकरों ने उनके मुखपृष्ठ को बिगाड़ दिया है।
 
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) मुकेश सहाय ने कहा, 'करीब 10-15 सरकारी वेबसाइटें हैक हुई हैं और उनके मुखपृष्ठ बिगाड़ दिए गए हैं। सभी वेबसाइटों की जिम्मेदारी एनआईसी की है।' उन्होंने बताया कि एनआईसी फिलहाल इसकी तकनीकी जांच कर रही है क्योंकि इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं।
 
सहाय ने कहा, 'यदि तकनीकी रिपोर्ट में पता चलता है कि घटना में कोई आपराधिक गतिविधि हुई है, तब हम आपराधिक मामला दर्ज करेंगे और उसके अनुसार जांच करेंगे। हमें अभी तक रिपोर्ट नहीं मिली है।'
 
उन्होंने कहा कि एनआईसी ने अभी तक पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है और सुरक्षा मुद्दों को देखते हुए वेबसाइटों को ठीक कर रही है।
 
यह काम पाकिस्तानी हैकर्स का होने के संबंध में आ रही खबरों के बारे में पूछने पर, सहाय ने कहा, 'साइबर स्पेस में कोई सीमा नहीं है। हैकर किसी एक देश में हो सकता है, लेकिन उसका सर्वर दूसरे किसी देश में हो सकता है। इसलिए बिना तकनीकी जांच के उसकी जड़ के बारे कहना बहुत मुश्किल है। हम एनआईसी की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह सकेंगे।' (भाषा)