शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By भाषा

'मुफद्दल' के अनुयायियों के खिलाफ शिकायत

''मुफद्दल'' के अनुयायियों के खिलाफ शिकायत -
मुंबई। दाऊदी बोहरा मुस्लिम समुदाय के 52वें ‘दाई अल-मुतलक’ (सर्वोच्च धर्मगुरु) रहे मरहूम सैयदना मोहम्मद बुराहानुद्दीन के सौतेले भाई खुजैमा कुतुबुद्दीन के बेटों को जियारत करने से कथित तौर पर रोकने के आरोप में सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के अनुयायियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।

पुलिस के मुताबिक आरोप है कि खुजैमा कुतुबुद्दीन के बेटों को अपने दिवंगत दादा और चाचा की जियारत से रोका गया।

जेजे मार्ग थाने में खुजैमा कुतुबुद्दीन (दाऊदी बोहरा समुदाय के स्वयंभू प्रमुख) के बेटों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि उन्हें 51वें ‘दाई अल-मुतलक’ (ताहिर सैफुद्दीन) की जियारत करने से रोका गया।

इसके अलावा शुक्रवार को यहां के भिंडी बाजार इलाके में उनके उत्तराधिकारी मोहम्मद बुरहानुद्दीन को भी रौदत ताहिरा के मकबरे के पास आने से रोका गया था।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शशिकांत सुर्वे ने बताया कि हमने मुफद्दल के 3 अनुयायियों के खिलाफ गैर संज्ञेय शिकायत दर्ज किया है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। हमने शनिवार को उन्हें थाने बुलाया है और भविष्य में ऐसा न करने के लिए उन्हें चेतावनी भी देंगे। (भाषा)