• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: चेन्नई , रविवार, 27 जुलाई 2014 (23:13 IST)

गर्भनाल बैंकिंग को ऐश्वर्या राय बच्चन का समर्थन

ऐश्वर्या राय बच्चन
FILE
चेन्नई। बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने आज स्टेम कोशिका के महत्व को रेखांकित किया और उस स्थिति के बारे में बताया जब उन्होंने अपनी बेटी की स्टेम कोशिका को संरक्षित करने का निर्णय किया।

बच्चन ने कहा, ‘गर्भनाल को ऐसे समय में संरक्षित करने का निर्णय करना पड़ता है जब मातृत्व की तरफ कदम बढ़ाते हैं। और हमने इस पर शोध किया, अपने दोस्तों एवं परिजनों से बात की। हमें इस बारे में जानकारी दी गई।’

यह बताने पर कि आज अभिभावक दिवस है तो ढाई वर्षीय बच्ची आराध्या की मां ने कहा, ‘हर दिन अभिभावक दिवस होता है। हमारी जिंदगी में ऐसे खूबसूरत अनुभव होते हैं कि हम उस भावना को हर हफ्ते और हर दिन उत्सव के रूप में मना सकते हैं।’
ऐश्वर्या राय बच्चन यहां एक लाख गर्भनाल संरक्षित होने की उपलब्धि हासिल होने पर आयोजित समारोह में शिरकत करने आई थीं। (भाषा)